कांग्रेस के विवादित मंच को देशव्यापी मुद्दा बनाया पीएम मोदी ने, बंद भी बुलाया

rahul gandhi vs modi in bihar
rahul gandhi vs modi in bihar

बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां को गाली देने का मामला अब बिगड़ता जा रहा है. घटना के 7वें दिन स्वयं पीएम मोदी ने इस बात का जवाब दिया और मुद्दे को देशव्यापी बना दिया. बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, ‘बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. मेरी मां का पार्थिव शरीर अब दुनिया में नहीं है. उनका राजनीति से कोई लेना देना भी नहीं है. फिर भी राजद और कांग्रेस के मंच से उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी गयी. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है. ये गालियां करोड़ों माताओं-बहनों को दी गईं.’

यह भी पढ़ें: गयाजी में करोड़ों की परियोजनाओं से पीएम मोदी ने साध लिया ‘मगध का किला’

पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है. मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं. राहुल गांधी पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज इस पीड़ा को नहीं समझ सकते हैं. ये नामदार लोग सोने-चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.

इस घटना को संस्कृतिगत जामा पहनाते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से 20 दिन बाद नवरात्रि शुरू होगी, इसके बाद छठ मइया की पूजा होगी. छठ का पर्व मनाया जाएगा. भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है. मैं बिहार के लोगों से भी कहूंगा, इस अपमान की भरपाई बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है. राजद और कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, जिस गली में भी जाएं. उन्हें चारों तरफ आवाज आनी चाहिए.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में 4 सितंबर को एनडीए ने बिहार बंद का आव्हान किया है. एनडीए के सभी घटक दलों ने बिहार बंद का समर्थन किया है. बंद के दौरान सड़कें और दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, रेलवे और इमरजेंसी सेवा पर चालू रहेगी. महिला मोर्चा इसकी कमान संभालेगी. बता दें कि जिस वक्त ये घटना घटी, राजद और कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता मंच या सभा स्थल पर उपस्थित नहीं था लेकिन राहुल गांधी का इस घटना पर हटधर्मिता दिखाते हुए माफी न मांगना और अब पीएम के संबोधन में इस बात का जिक्र बिहार के चुनावी कैंपेन में कांग्रेस और राजद को कहीं न कहीं क्षति जरूर पहुंचाने का काम करेगा.

Google search engine