बजट घोषणाओं, कल्याणकारी फैसलों और सम्पन्न हुई भर्ती प्रक्रियाओं पर धन्यवाद देने वालों का मुख्यमंत्री आवास पर लगा तांता

भर्तियों की लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर नियुक्तियां सुनिश्चित करेंगे, राजस्थान के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करने के लिए लगातार सरकार प्रयासरत है, आदिवासी इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता

Fb Img 1583263695166
Fb Img 1583263695166

पॉलिटॉक्स न्यूज़/ राजस्थान. मंगलवार को प्रदेश के क्लर्क ग्रेड-2 तथा अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थि एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैंकड़ों युवा हाल ही में सम्पन्न हुई भर्ती प्रक्रियाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, प्रदेश और देश के वर्तमान आर्थिक हालात में युवाओं के लिए रोजगार बहुत बड़ी आवश्यकता है. राज्य सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां जल्द पूरी करने और युवाओं को समय पर नियुक्तियां देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. बीते दिनों में उनके स्वयं के स्तर पर मॉनिटरिंग कर बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करवाई गई और वे आगे भी भर्तियों की लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर नियुक्तियां सुनिश्चित करेंगे.

इस दौरान नदबई विधानसभा से भी बड़ी संख्या में लोग नदबई में रीको औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने और उच्चैन को नगर पालिका बनाने के लिए आभार जताने आए थे. इस मौके पर युवाओं तथा अन्य उपस्थितजनों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में रोजगार के अधिकाधिक अवसर पैदा करने तथा राजस्थान के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करने के लिए लगातार प्रयासरत है. राज्य बजट में मजदूर, किसान, व्यापारी, छात्र, युवा, महिला सहित सभी वर्गों को उचित भागीदारी देते हुए उनके विकास के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रावधान रखे गए हैं. 50 हजार नई नौकरियों की भी घोषणा की गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेगी. प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए गए ’निरोगी राजस्थान’ अभियान में सभी की भागीदारी हो. बीमारियों की जानकारी देने के इस अभियान को हर घर और परिवार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के युवा ‘स्वास्थ्य मित्र’ और ‘स्वयंसेवक’ के रूप में काम करें.

यह भी पढ़ें: चुनावी चंदे के रूप में राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली ब्लैक मनी पर लगे रोक- मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर जाहिर की अपनी पीड़ा

इससे पहले बजट घोषणाओं तथा सरकार के अन्य कल्याणकारी फैसलों को लेकर आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे वागड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास हो. इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में ऐसी कई घोषणाएं की गई हैं जिनके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आदिवासी इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. वागड़ से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. यहां के लोगों ने जो प्यार एवं आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने में हम कोई कमी नहीं रखेंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, राजेंद्र राठौड़ से पूछा कहां जा रही थी 5 करोड़ की बंधी

प्रतिनिधिमंडल के साथ आए लोगों ने वागड़ क्षेत्र की बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जनजाति क्षेत्र विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन बामनिया, पूूूूर्व मंत्री एवं विधायक श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, विधायक श्री गणेश घोघरा, पूर्व विधायक श्री राईया मीणा एवं श्री लालशंकर घाटिया, राज्य मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश खोडनिया, बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति श्री जिनेन्द्र त्रिवेदी, श्री असरार अहमद, श्री चांदमल जैन, श्री प्रियकांत पण्ड्या सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें महात्मा गांधी के नाम का जिक्र नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई राजस्थान के गांधी ने, दिल्ली हिंसा ध्रुवीकरण का परिणाम

Google search engine