CP Joshi thundered on Gehlot government: राजस्थान में गहलोत सरकार ने आज से महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की है. गहलोत सरकार के मंहगाई राहत कैम्प को लेकर भाजपा के नेता जमकर निशाना साध रहे है बीते दिन जहाँ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ने महंगाई राहत कैम्प पर निशाना साधा तो वहीं आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने महंगाई राहत कैम्प सहित अन्य मुद्दों को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. जोशी ने कहा जनता ने किया तय गहलोत सरकार को हमेशा के लिए देगी राहत.
सरकार साढे 4 साल तक सोती रही
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैम्प पर कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को राहत देना शामिल था, लेकिन गहलोत सरकार साढे 4 साल तक सोती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का पैसा सीधे खाते में जाता है. यह पहला अवसर है कि गांव का बुजुर्ग ऐसी प्रचंड गर्मी में कैम्पों में आएगा. गहलोत सरकार के कार्यकाल के आखिर समय मे जब चुनाव का चंद दिनों का समय बचा है इस तरह के निर्णय किये जा रहे है. देशभर में सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल और बिजली की दर राजस्थान में है. इस दौरान सीपी जोशी ने आगे कहा कि जनता ने किया तय गहलोत सरकार को हमेशा के लिए देगी राहत.
यह भी पढ़ेंः 25 सितम्बर को हुई थी सोनिया के आदेशों की अवहेलना, माकन-खड़गे की हुई बेइज्जती- पायलट
लाखों युवा अपने आप को महसूस कर रहे है ठगा
सीपी जोशी ने पेपर लीक मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रहार करते हुए कहा कि आरपीएससी जैसी संस्था को कहां लाकर खड़ा कर दिया है. प्रदेश के लाखों युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है. पेपर लीक मामलों पर जारोली ने कहा था ऊपर तक तार है, ऊपर तक का सच क्यों नहीं लाया जा रहा है.
अपराधियों में विश्वास है, भय नहीं
सीपी जोशी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मालपुरा घटना में सरकार का तुष्टिकरण साफ दिखाई दे रहा है. कुछ युवक हुड़दंग करते हैं, झुंड के साथ आते हैं, तलवारों हथियारों से हमला करते हैं. गुर्जर समाज के मोहल्ले में ये घटना देखी गई. भीलवाड़ा, उदयपुर, करौली सहित अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में शासन प्रशासन नहीं बचा है. गहलोत सरकार में प्रदेश में अपराधियों में विश्वास है, भय नहीं है.
शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम
सीपी जोशी ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर बताया कि शताब्दी वर्ष के तहत गांव- ढाणी से लेकर मतदान केंद तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होंगे. आगामी 15 मई को खाचरियावास गांव में पहला कार्यक्रम होगा, वहीं अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा.