महंगाई राहत कैम्पों के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा ने बोर्ड-निगमों के अध्यक्षों को बनाया जिला समन्वयक

कांग्रेस के प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला समन्वयक नियुक्त किए गए है, जिला समन्वयक राहत कैम्पों की सफलता के लिए जिला, ब्लॉक एवं मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर आमजन को राहत दिलवाने में करेंगे सहयोग प्रदान

rajasthan congress
rajasthan congress

Big decision of Govind Singh Dotasara: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों की शुरुआत की है. गहलोत सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहत कैम्पों को प्रदेश के जन जन तक पहुचाने के लिए कमर तोड़ मेहनत कर रही है. गहलोत सरकार के बचत, राहत और बढ़त के उद्देश्य को प्रदेश की आमजनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में लगने वाले राहत कैम्पों के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला समन्वयक नियुक्त किए गए है. जिला समन्वयक राहत कैम्पों की सफलता के लिए जिला, ब्लॉक एवं मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर आमजन को राहत दिलवाने में सहयोग प्रदान करेंगे.

गहलोत सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई राहत कैम्पों में प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला समन्वयकों की नियुक्ति की गई है. जिला समन्वयकों की नियुक्तियों में दिलचस्प बात यह है कि नियुक्त किए गए अधिकांश लोग बोर्ड- निगमों और आयोगों के चेयरमैन हैं. जयपुर जिले में महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज, जोधपुर में सत्येंद्र भारद्वाज, बीकानेर में डॉ. खानूखान बुधवाली और उदयपुर में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, कोटा में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंः जनता ने किया तय, गहलोत सरकार को हमेशा के लिए देगी राहत- सीपी जोशी का बड़ा हमला

मंहगाई राहत कैम्प के जिला समन्वयक के तौर पर भीलवाड़ा में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, झालावाड़ में पंकज मेहता, अजमेर में मुमताज मसीह, जालोर में सुमेर सिंह राजपुरोहित, टोंक में किशनलाल जेदिया, सवाई माधोपुर में दीपक डंडोरिया, झुंझुनूं में रामसहाय बाजिया, चूरू में पवन गोदारा, चित्तौड़गढ़ में शंकर यादव, उदयपुर में सीताराम लांबा, प्रतापगढ़ में सतवीर चौधरी, कोटा में अर्चना शर्मा, बारां में मीनाक्षी चंद्रावत, बांसवाड़ा में जगदीश राज श्रीमाली, जयपुर में रेहाना रियाज, डूंगरपुर में उमाशंकर शर्मा को समन्वयक नियुक्त किया है.

वहीं पाली में संगीता बेनीवाल, हनुमानगढ़ में डूंगरराम गेदर, गंगानगर में लक्ष्मण कड़वासरा, सीकर में महेंद्र गहलोत, बीकानेर में डॉक्टर खानू खान बुधवाली, बाड़मेर में राम सिंह राव, नागौर में अभिषेक चौधरी, अलवर में हेम सिंह शेखावत, सिरोही में केवल चंद गुलेच्छा, राजसमंद में जगदीश शरण शर्मा, करौली में राधेश्याम तंवर, जोधपुर में सत्येंद्र भारद्वाज, बूंदी में रामविलास चौधरी, जैसलमेर में सुनील परिहार, धौलपुर में भवी मीणा, भरतपुर में अवधेश दिवाकर बैरवा और दौसा में शंकर डंगायच को समन्वयक लगाया गया है.

Leave a Reply