हाथरस कांड पर आरपार की लड़ाई के मूड में पप्पू यादव, हाथों में पहनी जंजीरें

बिहार की नीतीश कुमार और यूपी की योगी सरकार पर किया करारा हमला, महिलाओं की सुरक्षा को बताया पहली प्राथमिकता, पीएम मोदी से सीएम योगी को पदमुक्त करने की मांग

Pappu Yadav Bihar
Pappu Yadav Bihar

नीतीश कुमार की एनडीए और योगी सरकार पर किया करारा हमला, महिलाओं की सुरक्षा को बताया पहली प्राथमिकता, पीएम मोदी से सीएम योगी को पदमुक्त करने की मांग
Politalks.News/Bihar. हाथरस में हुए बेहद शर्मनाक कुकृत्य के बाद बिहार में जाप प्रमुख पप्पू यादव आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. यहां पटना में शनिवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अनोखा प्रोटेस्ट किया. पप्पू यादव अपने आवास पर हाथों में जंजीर पहन और आंखों में काली पट्टी बांध कर बैठे. पप्पू के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए. वजह थी हाथरस की घटना के साथ ही बिहार के कई शहरों में भी बेटियों के साथ हुए जघन्य वारदात. इस प्रोटेक्स के जरिए पप्पू यादव पार्टी के साथ देशभर की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. जाप प्रमुख ने कहा कि हाथरस की घटना के खिलाफ पूरा देश सड़कों पर है और यह लड़ाई आर-पार की होगी. उनके साथ बैठे कार्यकर्ताओं ने जुर्म मत करो-जुर्म मत सहो, दलितों पर जुल्म बंद करो और योगी सरकार शर्म करो जैसे नारे लिखी तख्तियां भी ले रखी थीं.

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है. बेटियां दहशत में जी रही हैं. उन्होंने प्रदेश के भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों से हुई ज्यादती मामलों की स्पीडी ट्रायल की मांग की. जाप प्रमुख ने आगामी चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा को पार्टी की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महिलाओं पर नजर उठाने वालों की जगह जेल होगी.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

हाथरस मामले को लेकर पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी अदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. पप्पू ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की चारों व्यवस्थाएं डरी हुई हैं. उन्होंने उच्च न्यायालय की निगरानी में हाथरस कांड की जांच की मांग की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की.

यह भी पढ़ें: बिहार के सियासी महासंग्राम की तिथियां हुई तय, तीन चरणों में मतदान तो 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

पप्पू यादव ने योगी सरकार पर अपराधियों को बचाने का गंभीर आरोप भी जड़ा. पप्पू यादव ने कहा कि योगी सरकार बलात्कारियों और गुंडों को बचा रही है और उत्तर प्रदेश में दलितों की आजादी छीनी जा रही है. जाप प्रमुख ने कहा कि हाथरस की घटना के खिलाफ पूरा देश सड़कों पर है और यह लड़ाई आर-पार की होगी.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बता दें, हाथरस कांड पर पप्पू यादव शुरु से योगी सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने योगी को ‘ढोंगी’ कहकर संबोधित किया था. पप्पू यादव ने कहा कि जिस राम जी ने एक मां के अपमान के अपराध में सोने की पूरी लंका जला डाली, आज उस राम के नाम पर राजसत्ता भोगने वाले ढोंगी के संरक्षण में हर दिन बेटियों से गैंगरेप होता है, उनके पार्थिव शरीर को पेट्रोल से फूंक उसकी सरकार दुबारा बलात्कार करती है. यह आधी आबादी और राम दोनों का अपमान है.

पप्पू यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पीड़ित परिवार से न मिलने पर भी तीखा तंज कसा था.

गौरतलब है कि बिहार में 28 अक्टूबर से 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीट और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा. 10 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल पप्पू यादव बिहार में मौजूद तीनों में से किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और अकेले चुनावी ताल ठोकने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में पप्पू हाथरस कांड को बिहार की राजनीति में एक मजबूत चुनावी मुद्दा बनाने की जुगत में लगे हुए हैं.

Leave a Reply