जो तपस्या करता है उसे कुछ नहीं मिलता, नरेंद्र मोदी की पूजा करने वालों को मिलता है सब कुछ- राहुल

आजकल जब लोग घड़ी देखते हैं, तो 8 बजते ही लोगों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है, कहते हैं 8 बजे मोदी जी ने नोटबंदी की थी, 12 बजे गए तो डरते हैं, इस वक्त GST दी थी, इन्होंने किसानों के साथ भी यही करने की कोशिश की पर ये नहीं कर पाए, इनका लक्ष्य क्या है? हिंदुस्तान के जो तपस्वी हैं इनको दबाओ, कुचलो और इनका पैसा छीन कर उद्योगपतियों को दे दो- राहुल गांधी

राहुल के निशाने पर केंद्र सरकार
राहुल के निशाने पर केंद्र सरकार

Rahul Gandhi In Ujjain. 83 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन, मध्यप्रदेश पहुंच गई है. उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले उज्जैन स्थित दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं इसके बाद राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच भगवान शिव की पूजा अर्चना की. पूजा के पश्चात राहुल गांधी ने उज्जैन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘जय महाकाल’ के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘जो तपस्या करता है उसे कुछ नहीं मिलता और जो नरेंद्र मोदी की पूजा करते हैं उसे सब कुछ मिलता है. सड़कें, बिजली, पानी सब कुछ मिलता है. दो से पांच लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं और उनको सारा धन मिल जाता है.’

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश के उज्जैन में है. कल भारत जोड़ो यात्रा का विश्राम है. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने शिवनगरी उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने ‘जय महाकाल’ के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ये जो आपका शहर है, यहां शिवजी का मंदिर है. हम शिवजी को मानते हैं तो क्यों मानते हैं, कोई बता सकता है? सबसे बड़े तपस्वी शिवजी, कृष्णा भगवान तपस्वी, श्रीराम भगवान तपस्वी. हिन्दू धर्म के किसी भी भगवान को आप देखिये सबको देखकर लगता है सब तपस्वी हैं. सिर्फ भगवान ही तपस्या नहीं करते, बल्कि इंसान भी तपस्या करते हैं. हिंदुस्तान तपस्वियों का देश है. हिन्दू धर्म में तपस्वी की पूजा करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू कर बहुत बड़ी तपस्या की है लेकिन ये बड़ी तपस्या नहीं है.’

यह भी पढ़े: गुस्सा मुझे भी आता है लेकिन मेरे संस्कार और परवरिश रोकते हैं किसी बुजुर्ग का अपमान करने से- पायलट

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘मैं आपको बताता हूं तपस्या क्या है. कोरोना में जो मजदूर एक कोने से दूसरे कोने में गए, उसे तपस्या कहते हैं. जो किसान हमें भोजन देते हैं वो तपस्या करते हैं. माली, नाई, छोटे मजदूर, ये तपस्या करते हैं, रोज करते हैं और करते-करते मर जाते हैं.’ इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये जो हम कर रहे हैं ये कुछ भी नहीं है. हिन्दू धर्म कहता है कि तपस्वियों की सेवा होनी चाहिए. जो तपस्या करता है उसे कुछ नहीं मिलता और जो नरेंद्र मोदी की पूजा करते हैं उसे सब कुछ मिलता है. सड़कें, बिजली, पानी सब कुछ मिलता है. दो से पांच लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं और उनको सारा धन मिल जाता है.’

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पेट्रोल पहले 60 रुपये का था अब 107 रुपये का है. कुछ लोग कहते हैं कि हम तपस्वी लोग हैं तो फिर इस देश का सारा पैसा इन लोगों के पास क्यों जा रहा है. गीता में लिखा है तपस्या करनी चाहिए पर फल नहीं देखना चाहिए. इन्हीं सड़कों पर हर रोज युवाओं से मिलता हूं, तपस्या की है, पढ़ाई की है, गलती पर मार भी खायी है, एग्जाम देते हैं तपस्या करने के बाद, पर इनका भविष्य खत्म कर दिया है. आज बच्चों ने मुझसे कहा इंजीनियर बनना चाहते हैं. मैंने तपस्या की, मेरे पिता किसान हैं, इन्होंने भी तपस्या की. मेरी मां खाना बनाती है उसने भी तपस्या की. लेकिन इस देश में तपस्या का फल नहीं मिल सकता. क्योंकि इस देश की सरकार का पूरा ध्यान अपने पूंजीपति मित्रों पर केंद्रित है.’

यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल को धोखा रत्न तो मनीष सिसोदिया को दिया जाना चाहिए शराब रत्न अवॉर्ड- शिवराज सिंह

उज्जैन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज मैं महाकाल गया. वहां मैंने पूजा अर्चना की. इस दौरान वहां मौजूद पंडित जी ने मुझसे कहा आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस मुझे पसंद है. तो मैंने उनसे कहा कि जो कुछ सीखा है आपसे ही सीखा है.’ राहुल गांधी ने बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘छोटा दुकानदार काम करता है, उनके पास ज्यादा पैसा नहीं होता. बड़े उद्योगपति के पास पैसा होता, अगर उनका कैश फ्लो रुक गया तो उन्हें दिक्कत नहीं होती, लेकिन दुकानदारों के साथ ऐसा नहीं है. मैं इनकी बात इसलिए करता हूं क्योंकि ये लोग देश को रोजगार देते हैं, सब जुड़े हुए हैं. आज ये कमजोर हो गए हैं तो देश में बेरोजगारी भी बढ़ती ही जा रही है.’

राहुल गांधी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘आजकल जब लोग घड़ी देखते हैं, तो 8 बजते ही लोगों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है. कहते हैं 8 बजे मोदी जी ने नोटबंदी की थी. 12 बजे गए तो डरते हैं, इस वक्त GST दी थी. इन्होंने किसानों के साथ भी यही करने की कोशिश की पर ये नहीं कर पाए. इनका लक्ष्य क्या है? हिंदुस्तान के जो तपस्वी हैं इनको दबाओ, इनको कुचलो और इनका पैसा छीन कर उद्योगपतियों को दे दो.’

Leave a Reply