’21 तारीख को ही हमने किया था महाराष्ट्र में बहुत बड़ा योग..’ उद्धव पर शिंदे ने ली चुटकी

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ​डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किया शिवसेना विघटन की घटना को याद, डबल इंजन सरकार को बेहतर बताया, अमित शाह की जमकर की तारीफ

img 6896
img 6896

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि उस दिन 21 तारीख ही थी. 21 तारीख को हमने बड़ा योग किया था. वो मैराथन योगा था. ये मुंबई से शुरू हुआ और 21 तारीख की वजह से आज महाराष्ट्र में परिवर्तन भी हुआ है. हम यहां अब विकास देख रहे हैं. डिप्टी सीएम ने यह बात एकजुट शिवसेना से अलग होने वाले दिन को याद करते हुए कही.

एक न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मुझे अभी आप ही ने बताया कि उस दिन 21 तारीख ही थी. 21 तारीख को हमने बड़ा योग किया था. वो मैराथन योगा था. ये मुंबई से शुरू हुआ और 21 तारीख की वजह से आज महाराष्ट्र में परिवर्तन भी हुआ. मुंबई डेवलप हो रही है. आज यहां पर जो योग हो रहा है. यहां पर ऐसी जगह थी क्या. पूरे राज्य में बहुत बड़े पैमाने पर डेवलेपमेंट हो रहा है.’

यह भी पढ़ें: ‘आ रहा हूं मैं..तैयार रहना’ लालू से आमने-सामने की लड़ाई के मूड में तेजू भईया!

महाराष्ट्र की महायुति सरकार का ​महिमामंडन करते हुए शिंदे ने कहा कि ये लोगों और आम लोगों की सरकार है. हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. इस बार भी देवेंद्र और हम राज्य को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि, पीएम मोदी साथ में है और डबल इंजन की सरकार है. अमित भाई भी इस राज्य को जहां-जहां जरूरत पड़ती है तो वहां-वहां मदद करते हैं.

बता दें कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित मूल शिवसेना में जून 2022 में विभाजन हुआ, जब एकनाथ शिंदे ने विद्रोह का नेतृत्व किया. इसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई. उस समय उद्धव ठाकरे प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और इस घटना के बाद उन्हें भी सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा. शिंदे जाकर बीजेपी से मिल गए और सीएम बन बैठे. तब से दोनों गुटों में टकराव जारी है.

Google search engine