पॉलिटॉक्स न्यूज. बताने की जरूरत नहीं कि दुनियाभर में कोरोना का जानलेवा कहर चल रहा है. इसी क्रम में देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को वीडियो संदेश देते हुए कहा कि आगामी रविवार यानि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए 130 करोड़ देशवासी घर के बाहर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च जलाकर प्रकाश फैलाते हुए कोरोना के संकट रूपी अंधकार को भगाने में सहयोग करें. संबोधित करने के साथ ही पीएम मोदी सोशल मीडिया पर भी टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. ऐसे में कोरोना के भूत को भगाने का उनका ये अनूठा उपाय जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ताली-थाली भी बजवाई थी और इस बाद लाइट जलवा रहे हैं. इसी पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है कि अबकी बार सभी घरों की दीवारों पर लिखा जाएगा ‘ओ कोरोना कल आना’. शायद इसी से कोरोना भाग जाए.
यह भी पढ़ें: ‘अब रामायण के संग होगी कोरोना से जंग’
आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही मजेदार बातें..
सबसे पहले शुरु करते हैं बिहार से जहां पीएम के संबोधन के बाद वहां ट्वीट वॉर शुरु हो गया. लालू के लाल तेजप्रताप ने पीएम की दीया, मोमबत्ती, या मोबाइल टॉर्च जलाने पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि आप चाहें तो लालटेन भी जला सकते हैं.
वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!#9baje9minute
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
इस पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना चला गया. मोबाइल तो सबके पास है इसलिए पीएम ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया, समझे बबुआ.
अब ललटेन का ज़माना चला गया ।गाँव में भी घर घर बिजली पहुँच गयी है ।दीया ,मोमबत्ती हिंदू ,ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं।मोबाइल तो सबके पास है।इसलिए PM ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया ।समझे बबुआ ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 3, 2020
अबकी बारी तेजू भईया की थी. उन्होंने लिखा, ‘हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बंद कर देती है बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है. समझे चच्चा.
हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बन्द कर देती है। बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है।
समझे चच्चा ?? https://t.co/CvrR1Qst7S— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
ये तो बात हुई बिहार के चाचा और भतीजा की. अब जानते हैं कि महाराष्ट्र में क्या प्रतिक्रिया दी जा रही है. यहां शिवसेना के भीष्म पितामह यानि संजय राउत ने कहा कि जब लोगों को ताली बजाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सड़कों पर भीड़ लगाई और ड्रमों को पीटा. इस बार मुझे उम्मीद है कि अब वे अपने घरों को नहीं जलाएंगे. सर (पीएम) दीया तो जलाएंगे लेकिन कृपया हमें बताएं कि सरकार हालत सुधारने के लिए क्या कर रही है?
When people were asked to clap , they crowded the roads and beat drums , I just hope now they don't burn down their own houses , sir 'diya to jalalenge ' but please tell us what the government is doing to improve condition
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 3, 2020
कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखा कि कुछ ऐसा ही होगा मोदी भक्तों का हाल जब वे रविवार को दिवाली मनाएंगे.
On 5 April what is gonna happen see… pic.twitter.com/g7cpe5dKDY
— Vishesh Media (@MediaVishesh) April 3, 2020
I just hope social distancing is not compromised on 5th April , like Thaali beating activity last time .. why did he not urge people to not do any such activity in repeating ?just as a safety caution !#मोदी_मदारी_बंदर_कौन pic.twitter.com/THJpucQeyp
— Bhushan Patil (@bhushankpatil12) April 3, 2020
वहीं हमारे एक यूजर ने लिखा है कि हमें तो केवल उस दिन का इंतजार है जब प्रधानमंत्री मोदी लोगों को ‘ओ कोरोना कल आना’ लिखने के लिए कहेंगे और वे इसे भी लिखेंगे.
Waiting for that day when @PMOIndia will ask people to write this & they will write it too.
#ये_आदमी_पागल_हो_चुका_है pic.twitter.com/GXNLezp5Kb
— Aakash Kaliraman (@KaliaAakash) April 3, 2020
हमारे एक यूजर ने पुरानी नागीन फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि कुछ ऐसा ही होगा 5 अप्रैल को.
Me and my friends on 5th April at 9 pm..#मोदी_मदारी_बंदर_कौन pic.twitter.com/NeaO4Ctz8R
— Umesh_Bandy_#Jagrook (@bandy_umesh) April 3, 2020
वहीं हमारे एक यूजर ने तो पूरा साइंस ही लोगों को सीखा दिया. उन्होंने कहा कि इतने प्रकाश से कोरोना की लाश भी जलकर भस्म हो जाएगी.
https://twitter.com/GargiChauhan29/status/1245962474597150721?s=20