CM Gehlot’s appeal to the public: देश में बढ़ती महंगाई इन दिनों प्रमुख मुद्दा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीते काफी समय से केंद्र सरकार पर हमलावर है. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार महंगाई से राहत देने का काम रही है. गहलोत सरकार ने गत 24 अप्रैल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंपों की शुरुआत की है. महंगाई राहत कैंपों को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महंगाई से राहत देने की इस योजना को मॉडल बनाकर कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में आमजन के बीच परोस रही है.
प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप को लेकर बेहद सक्रिय है. खुद सीएम गहलोत ने 24 अप्रैल के बाद से बीते 12 दिनों में 12 जिलों का दौरा कर दर्जनों राहत कैंपों का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद भी किया है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अनेकों जनसभाएं कर राहत कैंपों में मिल रही योजनाओं के फायदे गिनाकर प्रदेश वासियों से महंगाई राहत कैंप की योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ेंः अपने वादे को पूरा करने पीएम मोदी 10 मई को आएंगे राजस्थान, भाजपा नेताओं सहित आमजन में उत्साह का माहौल
महंगाई राहत कैंपों को लेकर सीएम गहलोत ने कहा है की जब तक प्रदेश के हर जरूरत मंद का रजिस्ट्रेशन इस योजना में नहीं होगा तब तक राहत कैंप निरंतर जारी रहेंगे. पिछले 12 दिन में 12 जिलों का दौरा कर चुके सीएम गहलोत कल रविवार को फिर से पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, करौली व दौसा जिले का दौरा कर राहत कैंपों का अवलोकन कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
सीएम गहलोत ने बीते दिन महंगाई राहत कैंप की जानकारी देते हुए अधिक अधिक संख्या में कैंपों में भागीदारी करने की अपील की. सीएम गहलोत ने देर रात ट्वीट करते हुए कहा की राहत के दिन बारह, इनको मिली नई राह, लाभान्वित परिवार 53 लाख से अधिक, गारंटी कार्ड धारक 2.45 करोड़ से अधिक, आप भी करें भागीदारी, बनिए लाभ के अधिकारी.
प्रदेश में महंगाई राहत कैंप योजना को शुरू हुए आज 13 दिन हो गए है. इन राहत कैंपों को लेकर प्रदेशभर में इतना उत्साह है की आज दोपहर खबर लिखे जाने तक राहत कैंपों से 56 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए है तो ढाई करोड़ से अधिक विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए गए है.