jyoti mirdha on hanuman beniwal
jyoti mirdha on hanuman beniwal

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना, प्रदेश में हुए उपचुनाव में 5 सीटों पर भाजपा की हुई है जीत, वही सबसे हॉट सीट खींवसर में बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने RLP की कनिका बेनीवाल को हराया है चुनाव में, वही उपचुनाव और कई मुद्दों को लेकर ज्योति मिर्धा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, जब ज्योति मिर्धा से सवाल पूछा कि बेनीवाल ने कहा कि सारे कायरों ने एक हाेकर चुनाव हरा दिया? इस पर मिर्धा ने कहा- जब आपने हर बार कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस से किया गठबंधन, किसी से अंदरखाने सेटिंग की तो किसी से खुले में की, तब तो आप उसे कायरता नहीं कहते थे, हम जिस पार्टी में हैं वहां सबने अपनी ईमानदारी से कि है मेहनत, ऐसे में उनका सबको कायर कहना गरिमामय नहीं है, लोकतंत्र में जनता की होती है ताकत, वो बहुत ज्यादा पावर के नशे में रहे, इसलिए शायद चीजों को देख नहीं पाए, चर्चा है कि हनुमान बेनीवाल ‘दिल्ली’ में भाजपा से कर लेंगे सेटिंग, तो क्या भाजपा का बेनीवाल को लेकर अभी भी नरम रुख है? इस सवाल पर मिर्धा ने कहा- मैंने हमेशा हनुमान बेनीवाल को चैलेंज दिया कि बिना गठबंधन जिस दिन चुनाव लड़ोगे, वही होगा सही परिणाम, कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया, इससे लोगों को सही तस्वीर देखने को मिली, लेकिन कांग्रेस कैंडिडेट ने अंदरखाने कर ली सेटिंग, ऐसी स्थिति में इनके पास अब बचे हैं लिमिटेड रास्ते, ज्योति मिर्धा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- मैंने पहले भी कहा है कि ये मौकापरस्त होकर किसी के भी घुटने दबाने को तैयार हो जाते हैं, अब ये गुडाले (घुटनों के बल) होकर बीजेपी में जाने की बात करें तो किसी को अचरज नहीं होना चाहिए, मेरा फिर से चैलेंज है कि लोगों को कहते हो अपना तीसरा मोर्चा कायम रखें और वहीं रहकर लड़ाई लड़ें, बीजेपी नेता ने आगे कहा- जनता ने अपने फैसले में इनको नकार दिया तो उतरी हुई हांडी को बीजेपी क्यों गांठेगी? इन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और सीएम भजनलाल शर्मा की आलोचना की है, भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लेती है, तो मुझे नहीं लगता कि आज की तारीख में भाजपा के दरवाजे बेनीवाल के लिए खुले हैं

यह भी पढ़े: ‘ज्यादा चूं-चपड़ करेगा तो खाएगा जूते’- बेनीवाल का पलटवार

Leave a Reply