राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास के बयान पर किया पलटवार, एक मीडिया चैनल को दिए इंटवरव्यू में बोले बेनीवाल, जब सांसद हनुमान बेनीवाल से सवाल पूछा गया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल कह रहे हैं कि चूहा शेर बन गया था, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिर चूहा बना दिया? इस पर हनुमान बेनीवाल ने जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा- राधामोहन कौन है, मुझे नहीं पता, ज्यादा चूं-चपड़ करेगा तो जूते खाएगा, राजस्थान के अंदर आरएलपी के समर्थक इसके जूते मारेंगे, बेनीवाल ने आगे कहा- यहां भाजपा है ही नहीं और थी भी नहीं, सबसे पहले मेरे पिता (रामदेव बेनीवाल) और भंवर सिंह डांगावास ही भाजपा को 1995 में लेकर आए थे, उससे पहले नाथूराम मिर्धा यहां भाजपा वालों को पीटते थे, चाहे भाभड़ा हों या भैंरोंसिंह, उनको नागौर आने ही नहीं देते थे, भाजपा हम ही लाए, राधा मोहन ने अगर ये बोला है तो इसको परिणाम भुगतने होंगे, उसको थोड़े ही पता है, जो लोकसभा में घुसपैठिए घुसे थे तो बीजेपी के नेताओं की धोती गीली हो गई थी, सारे के सारे भाग गए थे, बड़े-बड़े नेताओं को देखा था भागते हुए, तब हनुमान बेनीवाल उनको पीट रहा था, ऐसे समय पता चलता है शेर और चूहे का, हनुमान बेनीवाल का अब यह बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल