पॉलिटॉक्स ब्यूरो. जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने दो टूक कहा है कि नागरिक संशोधन एक्ट को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता, हर हाल में यह एक्ट राजस्थान में लागू होगा. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अफसोस तो इस बात का है कि बीजेपी सरकार पाक विस्थापितों के लिए काम कर रही है लेकिन कांग्रेस केवल विरोध कर रही है, इतना ही नहीं नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ अशोक गहलोत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कानून लागू नहीं करने की बात कही है लेकिन इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता. इस बिल को भी राजस्थान में लागू करना ही पड़ेगा.
बता दें, नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी मिलने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बनने से उत्साहित पाक विस्थापितों ने रविवार को जोधपुर में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान बिल पास होने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का भव्य स्वागत किया गया. खुशी में मग्न शरणार्थियों ने केंद्रीय मंत्री को कंधे पर बैठाकर घुमाया. साथ ही शेखावत ने शरणार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि आप लोगों को इस बिल को पास कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का स्वागत करना चाहिए. नागरिकता संशोधन बिल के पास होने से पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए हिंदू ईसाई सिख पारसी समुदाय के लोगों को राहत मिलेगी. शेखावत ने कहा कि उन सभी हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों का दोष यही रहा कि दशकों की प्रताड़ना के बावजूद अपने धर्म पर अडिग रहे. आज उन सभी पीड़ितों को सम्मान सहित नागरिकता मिलने पर कांग्रेस और दूसरे दल इसके विरोध में हिंसा कर रहे हैं.
गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने भरोसा दिलाया कि अब पाक विस्थापितों को कोई समस्या नहीं होगी, अब सभी के पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और साल 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पाक विस्थापितों को भी पक्के आवास बनाकर दिए जाएंगे. शेखावत ने अपने संबोधन में भारत-पाकिस्तान के अलग होने के बाद पाकिस्तान में करीब 22 लाख हिंदू थे जो घटकर अब केवल दो लाख रह गए हैं. पाक में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया और पाकिस्तान से जो लोग यहां आए उन्हें नागरिकता के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पाकिस्तान के विस्थापित हमारे भाई अंधेरे से उजाले की ओर आ गए हैं. नागरिकता संशोधन बिल पास होने से अब हमारे ऐसे भाई बहनों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
गौरतलब है कि जोधपुर में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए सिख और हिन्दू शरणार्थी रहते हैं. इन शरणार्थियों को कई सालों से नागरिकता मिलने की उम्मीद थी. अब इस बिल के पास होने के बाद इन शरणार्थियों का खुशी का ठिकाना नहीं है. रविवार को केंदीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने पाक विस्थापितों की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत की.
Shekhawat Saab, Pakistanio ko to chodo ,pahle is desh ki beti ki raksha ke bare mein to socho