संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘पॉलिटिकल ड्रामेबाज’ की संज्ञा दी है. बिना राहुल गांधी का नाम लिए रिजिजू ने कहा कि कि अगर किसी दल का नेता बहस या चर्चा में रुचि नहीं रखता और सिर्फ राजनीतिक ड्रामा करना चाहता है तो विपक्ष का नुकसान हो रहा है, सरकार का नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि आप संसद में जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं, न कि केवल हंगामा करने के लिए.
यह भी पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले, देखें पूरी खबर
बेंगलुरु में ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली’ विषय पर वकीलों के एक संगठन को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने विपक्ष पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लगातार अपील के बावजूद विपक्ष चर्चा से भागता रहा. मानसून सत्र के दौरान हमने तीन हफ्तों तक विपक्ष से चर्चा की अपील की और आखिरकार बहुमत की ताकत से बिल पास करवाने पड़े. रिजिजू ने कहा कि सरकार बहुमत में है और चाहे तो विधेयक पास करवा लेगी, लेकिन इससे विपक्ष के सांसदों का ही नुकसान होगा. संसदीय मंत्री ने ये भी कहा कि विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है और देश आपको माफ नहीं करेगा.
स्पीकर की चेयर पर फेंके कागज के गोले
गौरतलब है कि 12 अगस्त को संसद के दोनों सदनों में बिहार SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने कागज के गोले बनाकर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके. इस दौरान बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल सदन की कार्यवाही चला रहे थे. विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते दोनों सदनों में सत्र के अंतिम दिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकी.



























