प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा सत्र से पहले आज हुई भजनलाल कैबिनेट की बैठक, सीएमओ में भजनलाल शर्मा ने ली बैठक, कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, कन्हैयालाल चौधरी, गजेंद्र खींवसर, राज्यवर्धन राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, हेमंत मीणा, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, मदन दिलावर रहे मौजूद, भजन लाल कैबिनेट के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री सुमित गोदारा ने की प्रेस वार्ता, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा- प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में सीवरेज समस्या का समाधान किया जाएगा, राजस्थान सीवरेज एवं अपशिष्ट जल नीति 2016 में संशोधन किया जाएगा, रुडसीको के सुझाव पर संशोधन पॉलिसी के शामिल किया गया, इसके साथ ही सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार इस विधानसभा सत्र में धर्मांतरण विरोधी बिल लेकर आएगी, राज्य की भजन लाल शर्मा कैबिनेट में इस विधेयक को लेकर हुई चर्चा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा इस बिल में देखने धर्म परिवर्तन को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया, गलत सूचना बलपुरवा कार्य करना धोखाधड़ी जबरदस्ती प्रचार करना प्रलोभन देना, विवाह का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करना, मूल धर्म में परिवर्तन पर इस तरह के प्रावधान लागू नहीं होंगे, विधायक में धर्म परिवर्तन पर काम से कम 7 वर्ष और अधिकतम 14 वर्ष की सजा तथा ₹500000 का जुर्माना होगा अपराध नाबालिक दिव्यांग एससी एसटी महिला के साथ होता है न्यूनतम 10 वर्ष की सजा अधिकतम 20 वर्ष की सजा और 10 लाख का आर्थिक जुर्माना वसूला जाएगा , सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन पर न्यूनतम 20 वर्ष का कारावास और आजीवन कारावास की सजा तथा 25 लख रुपए का जुर्माना होगा



























