Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) की तारीखों के एलान के साथ ही दल-बदल की राजनीति और नेताओं के बीच जुबानी वार तेज हो चला है. एक तरफ बीजेपी (BJP) प्रदेश की सत्ता में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पूरे जोश के साथ सत्ता में आने का दावा ठोक रही है. साथ ही चुनावी राज्यों में नेताओं के दल बदल की राजनीति भी चरम पर है. इसी कड़ी में बीजेपी में शामिल हुए मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव (Hariom yadav) ने सपा (SP) नेताओं पर जबरदस्त निशाना साधा है. यादव ने रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज जो पार्टी की दुर्गति हो रही है उसके लिए जो सबसे ज्यादा जिम्मेदार है वो है रामगोपाल यादव.’
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के रिश्ते में समधी लगने वाले और तीन बार के सपा से विधायक हरिओम यादव ने पार्टी से बगावत करके बीजेपी ज्वाइन कर ली है. भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्हें सिरसागंज से प्रत्याशी बनाया है जहां से वो वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद हरिओम यादव ने सपा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला हुआ है. इस दौरान हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर जमकर भड़ास निकाली. हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर अखिलेश यादव को भड़काने का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़े: पायलट के नाम पर 16 लाख की ठगी, ना सलेक्शन हुआ, ना मिला पैसा, मिल रहीं जान से मारने की धमकी
हरिओम यादव ने कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी में अब पहले से काफी बदलाव हो चुका है. अब समाजवादी पार्टी दलाल और चाटुकारों से घिरी हुई है और इस पार्टी की दुर्गति का जिम्मेदार और कोई नहीं रामगोपाल यादव हैं. रामगोपाल यादव की ही वजह से अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव का अपमान किया था.’ यादव ने आगे कहा कि, ‘अब तक समाजवादी पार्टी से उनका नाता नेताजी की वजह से था लेकिन अब सपा में पहले जैसी बात नहीं रही है. रामगोपाल यादव की साजिश के कारण ही समाजवादी पार्टी में आज पुराने नेताओं की कद्र नहीं रही है.’
पत्रकारों से बात करते हुए हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव को भस्मासुर तक कह दिया. यादव ने कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव के लिए फिरोजाबाद की सभी सीटें रामगोपाल यादव और उनके बेटे और पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने अपने लोगों को पैसे लेकर बेच दी और अगर मैं यह सबकुछ झूठ बोल रहा हूं तो मेरे आरोपों की जांच सीबीआई से करा ली जाए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. रामगोपाल यादव तो भस्मासुर की तरह हैं और एक दिन देखना अखिलेश यादव जरूर रोएंगे.’
हरिओम यादव ने आगे कहा कि, ‘अबसे पहले मैं समाजवादी पार्टी में था और मैं मानता हूँ कि मैंने ये पाप किया है. लेकिन इसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता से माफी मांगता हूं. रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव को अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया है और वो समाजवादी पार्टी को पूरी तरह बर्बाद करके ही दम लेंगे. मेरी टिकट कटवाने के पीछे रामगोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव का हाथ है.’ हरिओम यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘अक्षय यादव ने अखिलेश यादव से यह भी कहा कि अगर उन्होंने मुझे टिकट दे दी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. रामगोपाल और उनका बेटा एक -एक करके सैफई परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.’
इस दौरान हरिओम यादव ने अपर्णा यादव के सपा का साथ छोड़ने का भी जिक्र किया. हरिओम यादव ने कहा कि, ‘मुलायम सिंह यादव किस होती बहु अपर्णा यादव ने जिस तरह से पार्टी छोड़ी है, उसे देखकर समझा जा सकता है कि नेताजी के समझाने के बावजूद अखिलेश यादव ने उनकी एक नहीं सुनी है. कुछ लोग घूंट पीकर पार्टी से जुड़े हुए हैं और ऐसे में मैं दावा करता हूं कि समाजवादी पार्टी 100 सीटों से नीचे रहने वाली है.’ यादव ने आगे कहा कि, ‘पार्टी ने अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक नहीं बनाया. उसके पीछे भी रामगोपाल यादव का हाथ है और ऐसे में रामगोपाल यादव अखिलेश यादव को गुमराह कर रहे हैं और पार्टी का नुकसान कर रहे हैं.’