NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इस दिग्गज नेता के नाम का किया ऐलान, देखें पूरी खबर

6bfdbaf2 6532 4a45 9db5 17c8cb4a3494
6bfdbaf2 6532 4a45 9db5 17c8cb4a3494

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, सभी अटकलों पर लगा विराम, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार किया घोषित, जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान, बता दें चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (जन्म 20 अक्टूबर 1957) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल और मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया

यह भी पढ़े: सी. पी. राधाकृष्णन की जीवनी | C. P. Radhakrishnan Biography in Hindi

img 9106
img 9106
Google search engine