PoliTalks news

बीजेपी ने ओडिसा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 5वीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी लिस्ट में 3 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी भी शामिल हैं. बता दें, ओडिसा में 21 सीटों पर लोकसभा चुनाव और 147 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. सूची के अनुसार, मयूबगंज सीट से बिस्वेसर टुडू, भद्रक से अभिमन्यु सेठी और जैजपुर से अमिया मल्लिक को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है.

PoliTalks news

विधानसभा चुनावों के लिए आनंदापुर सीट से आलोक सेठी, रायरंगपुर से नबा चरन माझी, मोरादा से कृष्णा मोहपात्रा, नीलगिरि से सुकंता नायक, अत्थामलिक से भागीरथी प्रधान, बनकी से शुभरांशु शेखर पधी, अथागढ़ से ब्रजेंद्र रॉय, पटकुरा से बिजय मोहापात्रा, पुरी से जयंता सरांगी और भुवनेश्वर उत्तर सीट से अपरांजति मोहंती को टिकट दिया गया है.

गौरतबल है कि ओडिसा में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होगी.

Leave a Reply