राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, टोंक के देवली -उनियारा समरावता की घटना पर अब RLP पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, इस पुरे मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बेनीवाल ने कहा- टोंक जिले के देवली -उनियारा विधानसभा में मतदान दिवस के दिन जो कुछ हुआ वो है सभी के सामने, लेकिन सरकार के इशारे पर समरावता गांव में जिस तरह आम लोगों के साथ पुलिस ने जो अमानवीय बर्ताव बर्ताव किया, गलत गिरफ्तारियां की वो नहीं है उचित, किसी प्रकरण की आड़ में पूरे गांव को दोष देना न्यायोचित नहीं है,राजस्थान की सरकार ने इरादतन मामले को तुल पकड़वाया, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- सरकार ने मुकदमों की आड़ में जो गलत गिरफ्तारियां करवाई है उन ग्रामीणों को तत्काल रिहा किया जाये और सत्ता तथा पुलिस के दम पर जो भय का माहौल टोंक जिले मे बनाया है उस माहौल में भय का वातावरण दूर करने के लिए तत्काल सौहार्दपूर्ण वातावरण में ग्रामीणों से बात की जाएँ क्योंकि सरकार के एक मंत्री ने वहां जो बातें ग्रामीणों के समक्ष रखी थी उन बातों में भरोसा कम व राजनीति ज्यादा थी, बता दें बुधवार को उपचुनाव की वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़, इसके बाद से ही देवली-उनियारा समरावता में शुरू हुआ था जबरदस्त बवाल
यह भी पढ़े: राजकुमार रोत ने देवली-उनियारा समरावता की घटना और नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़े: ‘जो हिंसा हुई यह दिखाता है कि…’ नरेश मीणा के ‘थप्पड़ कांड’ पर ये बोले सचिन पायलट
यह भी पढ़े: सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा को लेकर नरेश मीणा का बड़ा बयान