sachin pilot on naresh meena
sachin pilot on naresh meena

नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला, नरेश मीणा अभी है जेल में बंद और जल्द कोर्ट में होंगी सुनवाई, वही कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने देवली-उनियारा की घटना पर दिया बयान, सचिन पायलट ने इस पुरे मामले में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, मीडिया से बात करते हुए बोले पायलट, कहा- राजस्थान के अंदर मतदान के दौरान जो घटनाक्रम हुआ और उसके बाद जो रवैया रहा सरकार का मैं समझता हूँ कि वो इस बात को दिखाता है कि सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है, सरकार ने एक तरह से नागरिकों पर बोला है आक्रमण, गांव में घुस कर महिला और बच्चों को मारा गया है, वो दिखाता है सरकार का एक चेहरा, मैं कहता हूँ कि आप अगर नहीं नियंत्रण कर सकते है आपका अगर लॉ एंड आर्डर बनाने में नहीं है कोई इंटरेस्ट सिर्फ राजनीति आपको करनी है तो जनता क्यों करे सफर, जिन भी लोगो का हुआ है नुक्सान उनको सरकार दे मुआवजा, हिंसा किसी भी समस्या का नहीं है समाधान, अगर राज्य मशीनरी केवल नागरिकों पर हमला करती है, तो कौन कह सकता है कि यह सही है? राज्य सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए

यह भी पढ़े: सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा को लेकर नरेश मीणा का बड़ा बयान

यह भी पढ़े: नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के मामले में बोले गहलोत, कहा- .समरावता की घटना मामूली नहीं…’

Leave a Reply