राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में बुधवार को सात सीटों पर उपचुनाव के लिए हुआ मतदान, वही देवली-उनियारा विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ बवाल कल रातभर चला, कल मतदान के बीच नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़, इस पुरे मामले को लेकर अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने समरावता बवाल पर दिया बयान, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई के लिए हो रहे थे रवाना, वही रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर गहलोत ने मीडिया की बात, देवली उनियारा की घटना को लेकर कहा- जो भी हुआ गलत हुआ, लेकिन नरेश मीणा कांग्रेस में आए उसके बाद भी निर्दलीय लड़ा चुनाव, इसकी होनी चाहिए जांच, समरावता की घटना मामूली नहीं, अधिकारी को थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई, आलोचना सहन करने की शक्ति होनी चाहिए सरकार में, वही गहलोत ने सरकार पर सवाल, खड़ा करते हुए कहा- जो हम आलोचना करते हैं उसको सकारात्मक ले या फिर करें खंडन, अनीता चौधरी हत्या मामले को लेकर भी कहा यह जघन्य अपराध, बता दें कल मतदान के बाद देर रात समरावता में गांव में नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया था पथराव, वही उधर पुलिस ने बेकाबू हालतों को संभालने के लिए हवाई फ़ायर भी की थी और लाठीचार्ज भी किया था, इसके बाद नरेश मीणा हो गया था फरार, आज सुबह ही मीडिया के सामने आकर नरेश मीणा ने किया है सरेंडर