44e891de 5cb7 4426 95d8 28e5a94b5331
44e891de 5cb7 4426 95d8 28e5a94b5331

राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत 137 दिनों से किसान बैठे है धरने पर, JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध किसान बैठे है धरने पर, वही आज पुलिस ने धरने पर बैठें किसानों पर किया लाठीचार्ज, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आज दिन में ही नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे पर दिया था बयान, वही अब सांसद बेनीवाल ने लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए कहा- किसान विरोधी भाजपा सरकार में बैठे कुछ दलाल प्रवृति के नेताओं की सह तथा JSW सीमेंट कंपनी से सांठ -गांठ करके आज जिला पुलिस अधीक्षक नागौर ने किसानों का धरना उठाने के लिए बर्बरतापूर्वक लाठियां चलवाई जिससे कई किसान व महिलाएं घायल हो गई, नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से चल रहे धरने में पुलिस के माध्यम से आंदोलन को कुचलने का जो प्रयास कुछ लोगो ने किया, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा, पुलिस की यह लाठी किसानों की आत्मा पर चोट है

यह भी देखें- ‘कई अफसरों ने JSW सीमेंट कंपनी से 1 करोड़ रुपए लेकर किसानों का…’ हनुमान बेनीवाल की सरकार को चेतावनी

Leave a Reply