..मैं काट दूंगा भजनलाल जी का कनेक्शन’ बिजली कनेक्शन विवाद पर हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया

hanuman beniwal
hanuman beniwal

बिजली कनेक्शन कट विवाद पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले राजनीति से प्रेरित बदनाम करने की नियत से की गयी है कार्रवाई, एक मीडिया साक्षात्कार में बेनीवाल ने कहा-बिना सूचना और मेरी अनुपस्थिति में मुझे बिना बताये कुछ लोग गाड़िया भर कर घर के बाहर आते है और पोल से कनेक्शन काटकर भाग जाते है, ये कारवाई चोरी छिपे मुझे बदनाम करने की नियत से की गयी है, उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी कार्यालयों का बिजली बिल भरती है खुद सरकार लेकिन मैं भर रहा हूं, कई विभागों के लाखों के बिल बाकी, फिर भी मेरा बिजली कनेक्शन काटा, ये मुझे बदनाम करने की नियत से की गयी कार्रवाई, वो भी तब, जब घर पर कोई नहीं था, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कनेक्शन भी काटने की बात कही, बता दें कि बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिजली बिल के चलते काटा सांसद के नागौर आवास का बिजली कनेक्शन, पिछले कई महीनों से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नहीं भरा बिल, साढ़े 11 लाख से अधिक का बताया जा रहा बकाया, बेनीवाल के बड़े भाई प्रेससुख बेनीवाल के नाम से है बिजली का कनेक्शन, बेनीवाल ने राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम बताया.

यह भी पढ़ें: बेनिवाल ने नहीं भरा बिजली का बिल! विभाग की टीम ने काटा घर का कनेक्शन!

Google search engine