पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने लोकसभा में राजस्थान के किसानों की सिंचाई के पानी की समस्या को उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी खेतों में सिंचाई के पानी के लिए नीति बनानी चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि जिस दिन प्रदेश के हर किसान के खेत में सिंचाई के पानी को लेकर योजना बन गई, उस दिन 70 प्रतिशत बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी और गांवों से शहरों की ओर पलायन भी समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘अगर प्याज महंगी है तो अनार और सेब खा लो’