राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से की बड़ी मांग, किसानों के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट की बाध्यता पर सांसद बेनीवाल भड़के है, इस मुद्दे को लेकर सांसद बेनीवाल ने कहा- किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए पंजीकरण करवाने हेतु सरकार द्वारा ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट की बाध्यता कर दी गई, जिसके कारण कई किसान अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे है क्योंकि अधिकतर जगह ऑनलाइन गिरदावरी ही नहीं हुई ऐसे में सरकार के ऐसे निर्णय की वजह से किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वंचित रह जाएंगे साथ ही जिनके ऑनलाइन गिरदावरी हो रखी है उन्हें भी पंजीकरण पोर्टल में तकनीकी खामियों की वजह से पंजीकरण करवाने में समस्या आ रही है और इन कारणों से अन्नदाता परेशान है | मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की त्वरित प्रभाव से इस विषय पर संज्ञान लेकर पंजीकरण पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याओं का हल करवाए और पंजीकरण हेतु ऑफलाइन गिरदावरी रिपोर्ट भी स्वीकार करने का निर्णय लिया लिए ताकि कोई भी किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करने से वंचित नहीं रहें
यह भी पढ़े: अगर फिर गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया तो? इस पर सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान



























