टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का बयान, मुख्यमंत्री बनने से जुड़े सवाल पर पायलट ने दी प्रतिक्रिया, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सचिन पायलट से जब पूछा गया कि आप राजस्थान का सीएम बनना चाहते है? इस पर सचिन पायलट ने कहा- मैं अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ और जो पार्टी मुझे आदेश करेगी… लेकिन इससे पहला सवाल यह है कि क्या 3 साल बाद वहां कांग्रेस सरकार बनेगी? मैं चाहता हूँ और मैं पूरी कोशिश में लगा हूँ कि पहले वहां पर सत्ता परिवर्तन हों कांग्रेस को बहुमत मिले, उसके बाद जो पार्टी निर्णय करेगी वह सभी को स्वीकार होगा, वही इस पर तुरंत सचिन पायलट से पूछा सवाल कि पार्टी ने फिर अशोक गहलोत को बना दिया सीएम तो? इस पर सचिन पायलट ने कहा- मैं बोल रहा हूँ कि पार्टी जो निर्णय करे और यह मैं अपने लिए नहीं बोल रहा, पुरे प्रदेश और देश के नेता इस बात से सहमत है कि पहले हम लोग सरकार बनाए, आज जो राजस्थान में सरकार है 2 साल हुए है, इतनी जल्दी कोई जनता का विश्वाश खो दे मैंने पहली बार देखा है, वह अफसरशाही राज चला रहे है, सत्ता परिवर्तन करने के लिए हम पूरी ताकत लगा रहे है, मैं जनता हूँ मुझसे क्या बुलवाना चाहते हो लेकिन मैं बोलूंगा नहीं, क्यों कि मैं बहुत साल से काम कर रहा हूँ मेरी पार्टी के लिए, वही इस दौरान सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को पीएम बनना चाहिए? इस पर पायलट ने कहा- बिल्कुल बनाना चाहिए



























