Politalks.News/Rajasthan. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर हैं. जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. टोंक विधायक पायलट ने ग्राम अरनियामाल में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में लाभार्थियों को आबादी पट्टा, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, जॉब कार्ड, रोडवेज बस के कार्ड वितरित किये एवं आमजन की समस्या सुनकर उनका समाधान किया. दौरे के पहले दिन पायलट ने गहलोत सरकार के चिकित्सा कैंप में ब्लड प्रेशर चैक करवाया और ट्वीट में सियासी मैसेज भी दिया जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
इशारों-इशारों में दिया बड़ा सियासी संदेश!
सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगे एक चिकित्सा शिविर में गहलोत सरकार की निशुल्क जांच योजना का लाभ उठाते हुए ब्लड प्रेशर की जांच करवाई. इसको लेकर पायलट ने एक ट्वीट भी किया है. पायलट ने लिखा है कि, ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक सरकारी शिविर में निःशुल्क जांच का लाभ उठाया. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘रक्तचाप’ सामान्य रहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि “रक्तचाप” सामान्य था. हालांकि इस फोटो को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कि पायलट ब्लड प्रेशर सामान्य होने का किसको मैसेज दिया जा रहा है?
प्रशासन गांवों के संग अभियान का लाभ उठाएं लोग- पायलट
अरनियामाल में आयोजित सभा में सचिन पायलट ने कहा कि, ‘प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान’ के माध्यम से लोगों के रोजमर्रा के कामों को एक ही स्थान पर पूरा किया जा रहा है. उनकी समस्याओं का तत्काल निदान हो रहा है. शिविर में सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं. इन शिविरों का हमें ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए’.
यह भी पढ़ें- ‘मौन व्रत’ को राठौड़ ने बताया ढोंग, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मांगा CM गहलोत का इस्तीफा
‘कांग्रेस ने 10 साल में 18 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उठाया ऊपर’
UPA सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार के शासनकाल के कार्यों की तुलना करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने 10 साल में 18 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर लाने का काम किया और भाजपा के राज में उद्योग-धन्धे बन्द हो गए हैं, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गई है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गये हैं कांग्रेस सरकार मनरेगा योजना लेकर आयी, खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया जिससे गरीब, पिछड़ों, दलितों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों को सम्बल मिला’.
‘कृषि कानूनों से बर्बाद हो जाएंगे किसान’
सचिन पायलट ने किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि, ‘केन्द्र की भाजपा सरकार इसके विपरीत किसान विरोधी तीन काले कानून लेकर आयी है. चन्द लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा सरकार जो कानून लेकर आयी है, उससे किसान बर्बाद हो जायेंगे. इन काले कानूनों के विरोध में हमारे किसान भाई सालभर से आन्दोलनरत है. भाजपा सरकार जब किसान आन्दोलन को दबाने में सफल नहीं हो सकी तो अब भाजपा किसानों को कुचल रही है. भाजपा के नेता हिंसा को बढ़ावा देने की बाते कर रहे हैं’.
यह भी पढ़ें- ये क्या हुआ भाजपा नेताओं को, प्रधान तो प्रधान, विधायक के बाद अब जिला प्रमुख भी हुए बद्जुबान!
हनुमान जी के मंदिर में लगाई ढोक
अपने टोंक दौरे के दौरान विधायक सचिन पायलट ने मेहंदवास जाते समय रास्ते में हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान पायलट ने देश–प्रदेश की खुशहाली तथा सुख–समृद्धि की कामना की.
टोंक विधायक सचिन पायलट के इस दौरे के दौरान उनके साथ कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, प्रधान पंचायत समिति टोंक सुनीता गुर्जर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, कांग्रेस नेता सऊदी सईद, जिला के सभी अधिकारीगण और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.