Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाए 66 हजार करोड़ के...

सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाए 66 हजार करोड़ के खान घोटाले के आरोप

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाया एक और बड़ा आरोप, अब किरोड़ी मीणा ने आज खान विभाग में हुए घोटालों को उजागर किया, मीणा ने कहा- करीब 66 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ है, खान विभाग ने बीते दिनों 56 दल बनाकर राजस्थान के स्टॉकिस्ट के जब छापा मारा था, तब 307 करोड़ की रॉयल्टी की चोरी पकड़ी गई थी

Google search engineGoogle search engine

Kirodi lal Meena Big Statement: राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा इन दिनों जमकर हमलावर हैं. सांसद मीणा इन दिनों एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामलों को जमकर उठा रहे हैं. सांसद मीणा ने आज खान विभाग में हुए घोटालों को उजागर किया. इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में खान विभाग में भी अनियमितताएं हैं. प्रदेश की खानों को मिलजुलकर लूटा जा रहा है. सांसद मीणा ने सीएम गहलोत से खान घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग भी उठाई.

सांसद मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि खान विभाग में करीब 66 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ है. जिसमे 27 हजार करोड का खनिज स्टॉक, 20 हजार करोड़ का बजरी, 10 हजार 800 करोड का अरावली हिल, 2500 करोड़ का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, 2400 करोड़ का जिंदल कोल, 2 हजार करोड़ का ईआरसीसी घोटाला, 1 हजार करोड़ का सीमेंट ब्लॉक, 1 हजार करोड़ का स्टांप, 200 करोड़ का सावर घोटाला प्रमुख है. इन सबमें कुल करीब 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

यह भी पढ़ें:  फिर से बीजेपी की पिच पर खेलते दिखे वरुण गांधी, गीता प्रेस मामले में आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

सांसद मीणा ने कहा कि राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है. जहां सबसे ज्यादा संख्या में माइनिंग लीज पर दी गई है. ई ऑक्शन के बजाय अपने स्तर पर खैरात में परमिट बांट दिए हैं. एक्सप्रेस हाईवे के मामले में खुले में लूट मचाई गई. इलीगल माइनिंग प्रदेश में चल रही है. सरकार ने ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाया, जिसमें 27 हजार करोड़ का घोटाला खान मालिकों ने किया. खान विभाग ने बीते दिनों 56 दल बनाकर राजस्थान के स्टॉकिस्ट के जब छापा मारा था, तब 307 करोड़ की रॉयल्टी की चोरी पकड़ी गई थी.

सांसद मीणा ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में मार्च 2022 से खनन पर पूर्णतया रोक है. इसके बावजूद भी भारी संख्या में वहां खनन चल रहा है. अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में 50 से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसमें करीब 200 करोड रुपए की पेनल्टी सरकार ने माफ की है. राजस्थान में खनन करने पर मौके पर ही पेनल्टी में 48 फ़ीसदी की छूट दी जाती है. सांसद मीणा ने बताया कि गहलोत सरकार के एक मंत्री की कृपा से सपोटरा में गीता मित्तल की खान 15 साल से बंद थी, उसे अवैध तरीके से चालू करवा दिया गया है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img