Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू करने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने मंत्री आंजना से दूरभाष पर भी वार्ता की और मूंग के साथ मूंगफली की भी खरीद प्रक्रिया को शीघ्रता से शुरू करने की बात कही. इस पर मंत्री आंजना ने सांसद बेनीवाल को सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके साथ ही बेनीवाल ने अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई भी की और गांव के विकास में बिना भेदभाव के विकास कार्य करने की अपील की.

गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को लिखे पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल कहा कि मूंग की पैदावार किसान समर्थन मूल्य पर आसानी से विक्रय कर सके इसलिए जल्द से जल्द खरीद प्रक्रिया को शुरू करना आवश्यक है, ताकि मजबूरी में किसानों को कम दामों पर अपनी उपज विक्रय नहीं करनी पड़े. पत्र के अंत में नागौर सांसद बेनीवाल ने मूंग और मूंगफली की खरीद प्रक्रिया को शीघ्र अतिशीघ्र शुरु करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव- गहलोत सरकार को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव टालने से किया इनकार
इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. रालोपा पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रेमाराम खोखर, भादवा सरपंच प्रतिनिधि राजुराम आंचरा, कुडरी सरपंच लक्षण राम, बरेव सरपंच नंदकिशोर मुंडेल, रिड सरपंच प्रतिनिधि विजय लाल गोदारा, श्रवण राम नैण खिदरपुरा, जीवणराम आंचरा मोती राम आंचरा, भादवा उपसरपंच आसुराम आंचरा, भादवा के पूर्व उपसरपंच हरिराम आंचरा, प्रकाश बिडासर, आसुराम बाजियां बरेव, रामनिवास लेगा, ललित गोदारा, पूर्व सैनिक हरिराम आंचरा, त्रिलोक राम, रंगलाल चौटिया, राजू गोदरा, मोनू सैनी सहित नव निर्वाचीत सरपंच व वार्ड पंचों तथा क्षेत्र के लोगों ने सांसद से मुलाकात की.

इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने सभी का अभिनंदन करके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और गांव के विकास में बिना भेदभाव कार्य करने का आह्वान किया.
शुक्रवार को कोटा-भीलवाड़ा के दौरे पर रहेंगे बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटा व भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले सांसद बेनीवाल कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता की शोकसभा में भाग लेंगे. इसके बाद भीलवाड़ा में विधायक कैलाश त्रिवेदी की शोकसभा में जाएंगे. हाल में कैलाश त्रिवेदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था.



























