Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसंसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे सांसद बेनीवाल ने कई विकास कार्यो...

संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे सांसद बेनीवाल ने कई विकास कार्यो का किया लोकापर्ण, की बड़ी घोषणाएं

अपने नागौर स्थित आवास पर जन-सुनवाई के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे हनुमान बेनीवाल ने कहा आमजन बड़ी उम्मीद लेकर मेरे पास आते है और मेरा प्रयास रहता है की पीड़ा लेकर आये व्यक्ति की समस्या का समाधान कर सकूं

Google search engineGoogle search engine

Hanuman Beniwal on visit of his Parliamentary Constituency. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने नागौर विधानसभा के ग्राम धुँधवालो की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में भाग लिया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी तो वहीं लोक सभा में उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों का भी जिक्र किया.

विकास कार्यो का किया लोकापर्ण: सांसद हनुमान बेनीवाल ने नया गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नया गांव में स्वयं के सांसद कोष से निर्मित तथा स्थानीय नागौर विधायक के कोष से निर्मित कक्षा कक्षो का लोकापर्ण भी किया. इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने सांसद कोष की अधिकतर राशि शैक्षणिक संस्थाओं के विकास में व्यय की. उन्होंने कहा कि आमजन बड़ी उम्मीद लेकर मेरे पास आते है और मेरा प्रयास रहता है की पीड़ा लेकर आये व्यक्ति की समस्या का समाधान कर सकूं. सांसद ने कोरोना काल मे सरकारों की खराब व्यवस्था के कारण हुई मौतों का जिक्र किया वहीं कई नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग वर्षो तक सत्ता में रहे उन्होंने भी क्षेत्र को शिक्षा के साथ विकास कार्यों की दृष्टि से पीछे रखा.

यह भी पढ़ें: पेपरलीक जैसे मुद्दों पर बीजेपी नहीं कर रही ED-CBI जांच की मांग तो हाईकोर्ट स्वतः ले संज्ञान- बेनीवाल

यह घोषणाएं की: सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धुँधवालो की ढाणी में कक्षा -कक्षो के निर्माण के लिए सांसद कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की तो वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नया गांव में मुख्य द्वार और स्टेज निर्माण के लिए 6 लाख रुपये सांसद कोष से स्वीकृत करने तथा नया गांव और कालड़ी की सीमा पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी बनाने की घोषणा की वहीं प्राप्त ज्ञापनों का भी शीघ्र समाधान करवाने की बात कही. सांसद ने कहा कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार ने सांसद कोष की राशि लेप्स कर दी इस कारण भी कई कार्य रुके. उन्होंने पेपर लीक ,खराब कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर गहलोत सरकार पर सवालिया निशान उठाये.

नागौर आवास पर की जन सुनवाई
सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमो में जाने से पूर्व अपने नागौर स्थित आवास पर जन-सुनवाई की. जन सुनवाई में खींवसर विधानसभा के ग्राम खुड़खुड़ा खुर्द ग्राम में जगदंबा गौ सेवा समिति हेतु भूमि आवंटन करवाने की मांग स्थानीय लोगो ने रखी वहीं अलाय गांव से बाराणी ग्राम तक रास्ते के डामरीकरण सहित कई गांवों में डामरीकरण,पेयजल व अन्य सार्वजनिक समस्याओं से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत करवाया. उक्त कार्यक्रमो में नागौर के विधायक मोहनराम चौधरी भी सांसद के साथ मौजूद रहे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img