Beniwal raised the matter in the Lok Sabha for his area: राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से उठाया. हर दिन अपनी बयानबाजी से संसद में सुर्खियों में रहने वाले सांसद बेनीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र नागौर के खींवसर, परबतसर, डीडवाना ओर मेड़ता में नए केन्द्रीय विद्यालयों की जल्द स्वीकृति करने की मांग सदन में रखी.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर, परबतसर, डीडवाना व मेड़ता में नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की जल्द स्वीकृति करने की मांग रखी. सांसद बेनीवाल ने इस दौरान सदन में कहा की उनकी मांग पर चारो स्थानों के प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय में आए हुए है और उनके द्वारा लम्बे समय से यह मांग की जा रही है, जिसके क्रम में जिला कलक्टर नागौर ने शासन- उपसचिव शिक्षा विभाग राजस्थान के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रों में उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर को प्रस्ताव प्रेषित किये थे, क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय विद्यालय जयपुर की टीम ने वहां निरीक्षण भी कर लिया था, इसलिए जल्द से जल्द स्वीकृति जारी की जाएं.
यह भी पढ़ें: मुझे पेशी के लिए जाना पड़े जाऊंगा, लेकिन संजीवनी पीड़ितों को मिले न्याय- शेखावत पर गहलोत का वार
सांसद बेनीवाल ने कहा की नागौर जिले के विस्तृत भू भाग को देखते हुए जिले में चार केंद्रीय विद्यालय जरूरी है. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि अपने प्रस्ताव में यह भी यदि सरकार के पास लंबित चार केंद्रीय विद्यालय के प्रस्ताव की मंजूरी मिलती है तो दशकों से अच्छे शैक्षणिक संस्थाओं की राह देख रहे नागौर के लोगो के लिए यह बड़ी सौगात होगी.
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के खींवसर, परबतसर , डीडवाना व मेड़ता में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति का मुद्दा संसद में कई बार उठाया है. वहीं व्यक्तिगत रूप से शिक्षा मंत्री से भी कई बार मिलकर इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगे थे.