झालावाड़ स्कूल हादसे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके में सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की हुई मौत, हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे हुए गंभीर घायल, वही इस हादसे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार करने की मांग की, सांसद बेनीवाल ने कहा- झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की दुःखद सूचना मिल रही है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मेरी मांग है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों, जर्जर कमरों के पुनर्निमाण हेतु तत्काल विशिष्ट बजट आवंटन किया जाए क्योंकि केवल भाषणों में नई शिक्षा नीति का बखान करने से कुछ नही होगा,धरातल पर सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार की जरूरत है
यह भी पढ़े: ओम बिरला को सपोर्ट करने वाले गुर्जर हिजड़े और नामर्द है- नरेश मीणा, थाने में दर्ज हुआ केस



























