ओम बिरला को सपोर्ट करने वाले गुर्जर हिजड़े और नामर्द है- नरेश मीणा, थाने में दर्ज हुआ केस

naresh meena big statement
naresh meena big statement

राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा एक बार फिर आए चर्चा में, गुर्जर समाज पर अभद्र भाषा बोलने का नरेश मीणा पर लगा आरोप, अपनी जनक्रांति यात्रा के दौरे के दौरान नरेश मीणा ने कहा- मैं बूंदी-कोटा के गुर्जर भाइयों से कहूंगा अरे डूब मरो जो आज भी ओम बिरला और दत्ता का स्वागत कर रहे है, डूब मरो गुर्जरों, एक तरफ लिखा जाता था वीर गुर्जर, जो गुंजल के साथ नहीं थे ओम बिरला के साथ थे वो गुर्जर हिजड़े है, वीर नहीं, वो नामर्द है, वो अपने देवनारायण भगवन की औलादें नहीं है, मैं उनसे अभी भी कहता हूँ कि जग जाओं, वही नरेश मीणा के इस बयान के बाद गुर्जर समझ में है भारी आक्रोश, वही नरेश मीणा के खिलाफ सदर थाने में दर्ज हुआ केस, मिली जानकारी के अनुसार हंसराज गुर्जर नाम के युवक ने करवाया मामला दर्ज

Google search engine