केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 को होने वाली महारैली के सफल आयोजन में जुटे सांसद बेनीवाल

RLP सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने जहां कल बुधवार को बाड़मेर और जैसलमेर के कई गांवों जनसंपर्क किया तो वहीं आज गुरुवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे जहां सांसद बेनीवाल ने मेड़ता, डेगाना, बागोट, बोरावड़, कुचामन आदि स्थानों पर दौरा कर रैली के सफल आयोजन का आह्वान किया

img 20220623 wa0202
img 20220623 wa0202

Politalks.News/HanumanBeniwal. केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर निकाली गई योजना अग्निपथ को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 27 जून को जोधपुर में केंद्र की इस TOD यानी अग्निपथ योजना के विरोध में विशाल जन सभा का आयोजन करने वाली है. इस विशाल रैली के सफल आयोजन के लिए RLP सुप्रिमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल प्रदेशभर में कई जिलों के दौरे कर इवो5को जागरूक कर रहे हैं. सांसद बेनीवाल ने जहां कल बुधवार को बाड़मेर और जैसलमेर के कई गांवों जनसंपर्क किया तो वहीं आज गुरुवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे जहां सांसद बेनीवाल ने मेड़ता, डेगाना, बागोट, बोरावड़, कुचामन आदि स्थानों पर दौरा कर रैली के सफल आयोजन का आह्वान किया.

गुरुवार को नागौर जिले में कई स्थानों पर दौरा कर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगामी 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा सेना में लाई गई संविदा भर्ती योजना के विरुद्ध होने वाली युवा हुंकार महारैली को सफल बनाने का आव्हान किया. इस दौरान आयोजित जन सम्पर्क सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा की केंद्र सरकार सेना जैसे संस्थान में संविदा आधारित भर्ती करने जा रही है, जो चिंताजनक है और देश का युवा भारत सरकार के इस निर्णय के खिलाफ है. बेनीवाल ने कहा RLP ने केंद्र के इस निर्णय का सबसे पहले विरोध किया और आगामी 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर युवा हुंकार महारैली के माध्यम से केंद्र को सख्त संदेश दिया जायेगा की लोकतंत्र में तानाशाही बर्दास्त नही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: युवाओं ने वोट देकर शीर्ष पर बैठाया मगर सत्ता के दम पर मोदी सरकार कर रही है उन्हें नजरअंदाज- बेनीवाल

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा की पहले केंद्र किसान विरोधी बिल लेकर आई और किसान आंदोलन के माध्यम से देश के अन्नदाताओं ने केंद्र को झुकाया. अब केंद्र ने युवाओं को छेड़ने का प्रयास किया है और युवा भी अब सरकार को झुकाएगा. आपको बता दें, मेड़ता में सभा से पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्रेक्टर चलाकर रोड़ शो किया तो वहीं डेगाना में भी सांसद बेनीवाल ने रोड़ शो किया. इस दौरान मेड़ता से RLP विधायक इन्दिरा देवी बावरी सहित कई नेता सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मौजूद रहे.

Leave a Reply