मध्य प्रदेश उप-चुनावों के लिए प्रचार अब आखिरी दौर में है. प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों ने उप चुनाव में जीत के लिए अपनी ताकत झोंक रखी है. दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. यहां बीजेपी के लिए बुधनी सीट पर प्रतिष्ठा और कांग्रेस के लिए विजयपुर विस सीट पर जमीन बचाने की जंग चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही तरफ से बड़े नेता प्रचार के लिए दोनों सीटों पर जुटे हैं.
बुधनी सीट: शिवराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर
राज्य की बुधनी विधानसभा सीट पर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है. शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद बुधनी सीट खाली हुई थी. यह सीट 2006 से बीजेपी के अभेद किले में बदल चुकी है. 2006 से शिवराज सिंह इस सीट पर लगातार ‘कमल’ खिला रहे हैं. 1993 से 2003 तक यहां कांग्रेस के ‘हाथ’ ने कब्जा जमाया था. उसके बाद एक दशक बाद बीजेपी के राजेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद से शिवराज सिंह इस सीट पर लगातार जीतते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या देश के पीएम को जुबानी टक्कर दे रहे हैं 34 साल के आदित्य ठाकरे?
अब यहां पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के राजकुमार पटेल की चुनौती है. बुधनी में शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कई मंत्री लगातार प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं.
विजयपुर सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जमीन बचाने की लड़ाई है. कांग्रेस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी खोई हुई जमीन और आत्मविश्वास हासिल करना चाहती है. विजयपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा हैं. रामनिवास का इस सीट पर खास दबदबा है. रामनिवास ने साल 2003, 2008 और 2013 में यहां से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2023 में सीटिंग विधायक बीजेपी के सीताराम को हराकर फिर से विजयपुर में कांग्रेस का झंड़ा फहराया था. रामनिवास 1990 और 1993 में भी जीत हासिल की थी. हाल में रामनिवास ने ‘हाथ’ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में लड़ाई रोचक हो गयी है. यहां अब जंग जमीन बचाने की है.
दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर
मध्यप्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि विजयपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस 50,000 वोटों से अधिक के अंतर से जीत हासिल करेगी. इस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी चुनाव में बड़े-बड़े दावे करती रही है और नतीजा सबने देखा है. बीजेपी के सामने बड़ी अंतर से दोनों सीटें जीतकर अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखने की चुनौती है. वहीं कांग्रेस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी खोई हुई जमीन और आत्मविश्वास हासिल करना चाहती है. अब देखना होगा कि कांग्रेस का हाथ बुधिया सीट पर शिवराज सिंह और रामनिवास रावत का तिलस्म तोड़ पाती है या फिर नहीं.