कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना तो प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर बोले पायलट

हम जनता से किए वादे पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, अपनी हठधर्मिता छोड़े केंद्र, तीनों कृषि कानून वापस ले, जगह-जगह हुआ पायलट का जोरदार स्वागत, युवाओं में पायलट के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़

Maxresdefault2
Maxresdefault2

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को पाली के निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास के पिता व पूर्व सरपंच स्वर्गीय जालम सिंह राजपुरोहित के निधन पर उनके निवास पहुंचकर संवेदना प्रकट की. पायलट के साथ राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक व देवली विधायक हरीश मीणा, पूर्व सांसद गोपालसिंह, विधायक रामनिवास गावड़िया भी साथ थे. इस दौरान एक बार फिर सचिन पायलट के प्रति लोगों का क्रेज देखने को मिला. सैकंडो कार्यकर्ता और समर्थकों ने जगह-जगह पर पायलट का स्वागत किया गया. इन दौरान पायलट ने प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर कहा कि हम जनता से किए वादे पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. वहीं कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा.

प्रदेश में दो साल पूरे होने को लेकर कांग्रेस पार्टी और प्रदेश संगठन काफी खुश है. पूर्व पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हम सब का एक उद्देश्य है कि संगठन और सरकार मिलकर, प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं उन पर खरा उतरे और हम सब उसी दिशा में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदेश को मिली 18 नई सड़क परियोजनाओं की सौगात, सीएम गहलोत ने जमकर की गडकरी की तारीफ

अपनी हठधर्मिता छोड़े केंद्र, तीनों कृषि कानून वापस ले
इस दौरान सचिन पायलट ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पायलट ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार ने अपनी हठधर्मिता के चलते कानून बनाने से पूर्व ना तो किसी राज्य सरकार से चर्चा की और ना ही किसी किसान यूनियन के बड़े नेताओं को बुलाया. अपनी मनमर्जी से तीनों कानून पारित कर दिए, लेकिन जब किसानों का विरोध होने लगा तो केंद्र सरकार अब तक उसमें 15 से 16 बार संशोधन कर चुकी है. ऐसे में यह कानून किसानों के लिए लाभकारी किस प्रकार होंगे, इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है.’

सचिन पायलट ने आगे कहा कि देश के विकास में रीड की हड्डी के रूप में किसान वर्ग रहा है, लेकिन केंद्र उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. आज देश का भूमिपुत्र बीच सड़क पर बैठकर अपने भविष्य को अंधकार में देखते हुए सरकार से वार्ता करना चाहता है, लेकिन केंद्र सरकार इसमें आनाकानी कर रही है. किसानों की मांगों के अनुरूप कृषि कानूनों में एमएसपी का प्रावधान जोड़ा जाना चाहिए. केंद्र सरकार जब तक गंभीर होकर किसानों की बात नहीं सुनेगी तो यह रवैया उसका आमजन की भावना के विपरीत होगा.’

यह भी पढ़ें: जाट आरक्षण के मुद्दे पर सरकार से वार्ता विफल, अब आर-पार की लड़ाई के साथ शुरू होगा आंदोलन

युवाओं में पायलट के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़
पाली जिले के सोजत- चाड़वास दौरे के दौरान एक बार फिर सचिन पायलट के प्रति समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. दौरे के दौरान कई जगह पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सोजत पहुंचने पर स्थानीय महावीर सर्किल के पास कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल फौजी व कांग्रेस नेत्री शोभा सोलंकी की अगुवाई में सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें साफा व माल्यार्पण के जरिए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया. इसके साथ ही युवाओं में पायलट के साथ सेल्फी लेने की होड़ से मच गई. पायलट जब मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे तो दर्जनों युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिए. पायलट ने भी कई युवाओं के साथ सेल्फी ली, इस दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

Leave a Reply