नागौर कोर्ट के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, गैंगस्टर की हुई मौत, बेनीवाल ने उठाए सरकार पर सवाल

नागौर कोर्ट के बाहर फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या के बाद गरमाई सियासत, सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी की जाए तय, नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध है चिंता का विषय

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बेनीवाल ने उठाए सवाल
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बेनीवाल ने उठाए सवाल

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. सोमवार को नागौर में कोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश चंद मिनट में मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.’ बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जल्द होगा बड़ा आंदोलन.’

सोमवार को नागौर शहर में हुई गैंगवार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. इस गैंगवार में कुछ हथियारबंद लोगों ने हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या कर दी. कोर्ट परिसर के बाहर हुई इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बन गया है. इस घटना में एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी छूकर निकल गई. घटना के बाद सभी को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जहां संदीप शेट्टी की मौत हो गई. वहीं संदीप शेट्टी के साथी को पुलिस ने डिटेन कर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी राजेश मीणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने घटना के तुरंत बाद संज्ञान लेते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: पैदल चलने से अगर कोई चुनाव जीत जाता तो भेड़ चराने वाला बन जाता PM- कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘नागौर शहर में न्यायालय परिसर में सरे आम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का आवास इस न्यायालय परिसर से महज 50 मीटर और कलक्टर, एसपी का कार्यालय महज वहां से 100 मीटर दूर है. ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए. नागौर सहित प्रदेश में बढ़ताअपराध चिंता का विषय है और प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है.’ सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘आज प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि कोर्ट परिषर में इस तरफ फायरिंग करके फरार हो जाते हैं. ये मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में बिलकुल भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई जिसके कारण नागौर जैसे शांत इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम दिए गया.’

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘नागौर जिले में जिस प्रकार नशे का कारोबार बढ़ रहा है उससे यहाँ के युवा एक अलग ही दिशा में जा रहा है. इन सभी मुद्दों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गौर करना चाहिए.’ वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर कलेक्टर पर बजरी माफियाओं का संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘कलेक्टर और पुलिस के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार कर इतिश्री कर रही है जो गलत है. नागौर के साथ साथ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जल्द ही करेगी बड़ा आंदोलन. यही नहीं सदन में भी RLP विधायक इस मामले को उठाएंगे. हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि सरकार जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारीयों को निलंबित करें. नागौर इन दिनों अपराधियों की ऐशगाह बन गया है.’

यह भी पढ़े: महिला का यौन उत्पीड़न करने पर पहले प्रेमी ने की कांग्रेस नेता की पिटाई, फिर पुलिस ने दी जेल के लिए विदाई

बता दें कि संदीप शेट्टी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रहा है. नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी. वह सोमवार को पेशी पर नागौर कोर्ट आया था. जहां बदमाशों ने खुलेमाम फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी.

Leave a Reply