कई फैसले तात्कालिक रूप से लग सकते हैं अप्रिय लेकिन…- अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले PM मोदी

देश भर में जहां केंद्र की सेना भर्ती योजना के खिलाफ बेरोजगार युवा कर रहे हैं प्रदर्शन तो इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी बोले- मेरा साफ मानना है, उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश के एसेट हैं, इसलिए लेवल प्लेइंग फील्ड सबको मिलना चाहिए बराबर

अग्निपथ योजना को लेकर बोले पीएम मोदी
अग्निपथ योजना को लेकर बोले पीएम मोदी

Politalks.News/NarendraModi. केंद्र की अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. देश के कई राज्यों में बोजगार युवाओं के उग्र प्रदर्शन के चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर देश की सियासत भी गर्म हो गई. कांग्रेस सहित देश की अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार की इस योजना को देश के युवाओं के खिलाफ बताया है तो वहीं अब इस योजना को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने कर्नाटक दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कई फैसले कई रिफार्म तात्कालिक रूप से अप्रिय लग सकते हैं लेकिन समय के साथ उन बदलाव का लाभ ये देश अनुभव करता है.’ हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहीं भी अग्निपथ योजना का जिक्र नहीं किया लेकिन फिलहाल देश में नए रिफार्म और बदलाव के रूप में अग्निपथ योजना ही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज कर्नाटका में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है. कोंकण रेलवे के शत प्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं. ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे.’ इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना भर्ती के लिए लाइ गई योजना का भी जिक्र किया. हालांकि पीएम मोदी ने इस योजना का नाम नहीं लिया.

यह भी पढ़े: बीजेपी के बाप-दादा भी आ जाएं तो भी भारत नहीं होगा कांग्रेस मुक्त, हम राजस्थान में ऐसा करें तो?- गहलोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना अग्निपथ योजना का नाम लिए देश भर में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘स्टार्टअप्स और इनोवेशन का रास्ता बिलकुल भी आसान नहीं है. बीते 8 सालों में देश को इस रास्ते पर तेजी ले जाने का रास्ता भी आसान नहीं था सुविधा का नहीं था. कई फैसले कई रिफार्म ऐसे होते हैं जो तात्कालिक रूप से अप्रिय लग सकते हैं लेकिन समय के साथ उन रिफॉर्म्स का लाभ देश को मिलता है. रिफार्म का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों, नए संकल्पों की तरफ ले जाता है. हमने स्पेस और डिफेन्स जैसे हर उस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जिसमे दशकों तक सरकार का एकाधिकार रहा है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज हम ड्रोन से लेकर एयरक्राफ्ट तक हर सेक्टर में देश के युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मेरा साफ मानना है, उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश के एसेट हैं, इसलिए लेवल प्लेइंग फील्ड सबको बराबर मिलना चाहिए. यही सबका प्रयास है. बीते दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर कंपनियां बनी हैं, आप उंगलियों पर गिन सकते हैं. लेकिन पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही है.’ उन्होंने कहा कि, ‘बेंगलुरू, देश के लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है. बैंगलुरू, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है. बैंगलुरु का विकास, लाखों सपनों का विकास है. इसलिए बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास रहा है कि बैंगलुरू के सामर्थ्य को और बढ़ाया जाए.’

Leave a Reply