ममता ने बीजेपी को बताया भारत जलाओ पार्टी, कहा- ‘बंदूक दिखाई गई तो संदूक दिखा दूंगी’

विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुझे तानों और अपमान का करना पड़ा सामना, मैं भाजपा के सामने सिर झुकाने की बजाय अपना गला काटना चाहूंगी- ममता, बनर्जी ने दिया नया नारा 'हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम'

ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, भाजपा को बताया 'भारत जलाओ पार्टी'
ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, भाजपा को बताया 'भारत जलाओ पार्टी'

Politalks.News/WestBengal: पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. TMC प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग इस कदर बढ़ चुकी है कि बंगाल में नित नए नारों का उपयोग हो रहा है. हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आग बबूला हुई. ममता दीदी ने बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई. ममता बनर्जी ने हुगली में आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुझे तानों और अपमान का सामना करना पड़ा. भाजपा ने पहले भी बंगाल के प्रतिष्ठित लोगों का अपमान किया है और अब भी ऐसा कर रही है.’ ममता ने यह भी कहा कि भाजपा का नाम ‘भारत जलाओ पार्टी’ रखा जाना चाहिए.

हुगली जिले के पुरशुरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ममता ने कहा कि ‘मैं भाजपा के सामने सिर झुकाने की बजाय अपना गला काटना चाहूंगी. ममता ने भाजपा के नारे ‘जय श्री राम’ का जवाब देते हुए एक नया नारा दिया ममता ने कहा,’हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम.’

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के लिए जय श्रीराम का नारा सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है- बीजेपी के निशाने पर दीदी

3 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में ‘जय श्रीराम’ के नारों के बाद भाषण देने से इनकार करने वालीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बंगाल का अपमान बताया है. ममता ने कहा है कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उन्हें चिढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि ‘यदि उन्हें बंदूक दिखाई गई तो वह बंदूक का संदूक दिखा सकती हैं, लेकिन वह राजनीति में विश्वास करती हैं, बंदूक में नहीं’.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘क्या आप किसी को अपने घर बुलाकर उसका अपमान करेंगे? क्या यह बंगाल या हमारे देश की संस्कृति है? मुझे कोई दिक्कत नहीं होती यदि नारे नेताजी के सम्मान में लगाए गए होते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे चिढ़ाने के लिए उन्होंने ऐसे नारे लगाए जिनका कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं था. मेरा देश के प्रधानमंत्री के सामने अपमान किया गया.”

यह भी पढ़ें: इस बार कुछ अलग होगा गणतंत्र दिवस समारोह, किसान और सैनिकों की होगी परेड

मुख्यमंत्री ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में जा रहे नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वाशिंग मशीन है. सम्मानित लोगों को हम अपनी पार्टी में लेंगे, चोरों को टीएमसी में नही लेंगे. मैं दूसरे दलों के सम्मानित लोगों को कहूंगी कि ट्रेन छोड़ने वाली है जल्दी जाओ. तुम लोगों को टीएमसी का टिकट नहीं मिलता इसीलिए बीजेपी जा रहे हो.’

उन्होंने कहा, ‘बंगाल कंगाल नहीं है, बीजेपी टीवी वालों को डराकर सिर्फ टीवी पर जीत रही है. बूथ कर्मी जो है, वही पार्टी के लिए सबसे अहम काम करते है. काम करने से ही नेता बनते है, पेड़ से अचानक गिरकर नेता नहीं बनते. पैसा देते हैं तो पैसा ले लीजिए, चिकेन और चावल खा लेना लेकिन वोट मत देना. बीजेपी अपने पार्टी आफिस में ही आग लगा रही है. बाहरी गुंडो को घुसने नही देंगे.’

यह भी पढ़ें: पायलट के फैसले को पलटना भारी पड़ा सीएम गहलोत को, पंचायतों में पुनः लागू करनी पड़ी बैंकिंग व्यवस्था

उन्होंने कहा, ‘नेताजी के लिए समारोह में नेताजी को ही असम्मान किया गया है, कुछ लोगों ने मुझे परेशान किया. मैं पहरेदार हूं. बीजेपी झूठे वीडियो बनाती है. करोड़ों रूपये खर्च करके फेक न्यूज़ बनाती है.’

Leave a Reply