मालेगांव ब्लास्ट केस को लेकर पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने मोहन किये बड़े खुलासे, उन्होंने कहा- मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दिया गया था आदेश, भगवा आतंकवाद स्थापित करने के लिए भागवत की गिरफ्तारी का दबाव बनाया गया था, मेरे पास इस दावे के मौजूद हैं दस्तावेज, इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा- कोई भगवा आतंकवाद नहीं था, सब कुछ फर्जी था, मैं किसे के पीछे नहीं गया, क्योंकि मुझे पता थी वास्तविकता, मोहन भागवत जैसे व्यक्ति को पकड़ना मेरी क्षमता से बाहर था, अब इस मामले में सातों आरोपियों को बरी किया गया है, इससे ATS के फर्जी कामों का हो गया पर्दाफाश, बता दें महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस के सभी 7 आरोपियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने 31 जुलाई को किया है बरी, मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुआ था धमाका, इसमें 6 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग हुए थे घायल, इस मामले की शुरुआती जांच महाराष्ट्र ATS ने की थी,2011 में केस NIA को सौंप दिया गया था
यह भी पढ़े: मोहन भागवत की जीवनी | Mohan Bhagwat Biography in Hindi



























