Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबर'गांधी फिल्म से मशहूर हुए महात्मा..' पीएम मोदी के दावे पर भड़के...

‘गांधी फिल्म से मशहूर हुए महात्मा..’ पीएम मोदी के दावे पर भड़के राहुल गांधी, जानिए क्या कहा?

एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पहचान पर किया था अनसुना दावा, जवाब में राहुल गांधी ने बताया अंधेरे से लड़ने वाला सूरज, वीडियो पोस्ट कर दिया करारा जवाब

Google search engineGoogle search engine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी की पहचान पर किए दावे के बाद राहुल गांधी भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी को पहचान के लिए किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. इससे पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया कि महात्मा गांधी के बारे में दुनिया पहले कुछ नहीं जानती थी. रिचर्ड एटनबरो की 1982 की फिल्म गांधी बनने के बाद महात्मा गांधी को पहचान मिली. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं, वे गांधी को नहीं समझ सकते. महात्मा गांधी को किसी ‘शाखा शिक्षित के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें राहुल गांधी महात्मा गांधी की एक मूर्ति के पास खड़े हैं और कह रहे हैं कि जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं, वे गांधी को नहीं समझ सकते. राहुल ने वीडियो के साथ लिखा, ‘सत्य और अहिंसा के रूप में बापू ने दुनिया को ऐसा मार्ग दिखाया, जो कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस देता है. उन्हें किसी ‘शाखा शिक्षित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.’ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि महात्मा गांधी वो सूरज है जिसने विश्व को अंधेरे से लड़ने की ताकत दी है.

यह भी पढ़ें: ‘मोदी जी घमंडी, खुद को बता रहे भगवान का अवतार..’ किसने कही ये बात जिससे हो रहा बवाल

वीडियो में राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘शाखाओं में जिनकी वर्ल्ड व्यू बनती है, वो गांधी जी को नहीं समझ सकते हैं. ऐसे लोग गोडसे को समझते हैं. गोडसे के रास्ते को अपनाते हैं. गांधी जी पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा थे. मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेल्सन मंडेला, अल्बर्ट आइंस्टीन ये सब लोग महात्मा गांधी से प्रेरित होते हैं. हिंदुस्तान में करोड़ों लोग महात्मा गांधी का रास्ता अपनाकर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हैं. यह लड़ाई सत्य और असत्य पर है, हिंसा और अहिंसा पर है, हिंसा करने वाले लोग सत्य को नहीं समझ सकते हैं.’

गौरतलब है कि हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान गांधी की पहचान को लेकर दावा किया था. पीएम मोदी ने कहा, ‘महात्मा गांधी दुनिया की एक महान आत्मा थे. पिछले 75 साल में क्या महात्मा गांधी के बारे में दुनिया को बताना हमारी जिम्मेदारी नहीं थी. कोई भी उनके बारे में नहीं जानता था. मुझे माफ करें, लेकिन दुनिया में पहली बार उनके बारे में जिज्ञासा तब बढ़ी, जब फिल्म गांधी बनी. हमने ऐसा नहीं किया.’ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अगर दुनिया मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला को जानती है, तो गांधी उनसे कम नहीं थे और आपको यह स्वीकार करना होगा. मैं दुनियाभर की यात्रा करने के बाद यह कह रहा हूं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img