विधान परिषद में रमी खेलते मंत्री से छिना कृषि मंत्रालय, खेल विभाग देकर कहा ‘अब खुलकर खेलो..’

कार्यवाही करने के नाम पर 'इसकी टोपी उसके सिर' वाला खेल खेला फडणवीस सरकार ने, नासिक जिले की सिन्नर सीट से विधायक और पवार गुट से मंत्री हैं माणिकराव कोकाटे

maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे का हाल में विधान परिषद में मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर कार्यवाही करते हुए फडणवीस सरकार ने उनसे कृषि मंत्रालय छीनकर उन्हें खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा है. शायद सरकार ने उन्हें विपक्ष के खिलाफ खुलकर खेलने के लिए ही खेल मंत्रालय सौंपा है. कोकाटे अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कोटे से मंत्री हैं. हाल में कोकोटे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधान परिषद में मोबाइल पर रमी गेम खेलते दिख रहे थे. कोकाटे नासिक जिले की सिन्नर सीट से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ये सरकार पाप कर रही है’- इस मामले को लेकर भड़के गहलोत

मामला संज्ञान में आने और विपक्ष द्वारा बर्खास्तगी की मांग पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कोकाटे पर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद कुछ ही घंटों बाद यह कार्रवाई हुई. अब कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दत्तात्रय भरणे को दी गई है. महाराष्ट्र के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालयों के फेरबदल की अधिसूचना जारी की. दत्तात्रय इससे पहले खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय का दायित्व निभा रहे थे.

सुप्रिया ने की थी बर्खास्तगी की मांग

एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले में कहा था कि राज्य में बीते तीन महीनों में करीब 750 किसानों ने आत्महत्या की है. ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनके हक में आवाज उठाने वाला मंत्री सदन में गेम खेल रहा है. ऐसे मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वे नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

रोहित पवार ने कहा था- किसानों के खेतों में आओ महाराज

एनसीपी (एसपी) से विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री कोकाटे पर निशाना साधा था. उन्होंने वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रम्मी खेलने का समय है.’ रोहित पवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग भाजपा की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते. उन्होंने पूछा ‘आखिर इन मंत्रियों को किसानों की आवाज कब सुनाई देगी? कभी गरीब किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज.’

खैर 67 साल के माणिकराव कोकाटे अब युवाओं का ध्यान रखेंगे और खेल मंत्रालय में खुलकर खेलते हुए भी नजर आएंगे. अब इंतजार इस बात का रहेगा कि खेल मंत्री बने चुके कोकाटे अब सदन में कौनसा खेल खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Google search engine