पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, RGHS, दवाएं न मिलने समेत स्वास्थ्य सेवाएं की स्थिति पर अशोक गहलोत ने साध निशाना, कहा- ये सरकार पाप कर रही है, जो मानवता के लिए सही बात थी यह तो नहीं था कि भई इलाज फ्री मिलेगा तो खाली कांग्रेस वालों को मिलेगा ये तो नहीं था इलाज कोई पार्टी का हो आरएसएस का हो, बीजेपी का हो किसी पार्टी का हो, इलाज तो पब्लिक के लिए था शानदार योजना की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है देश के हर राज्यों में हमारी स्कीमों की चर्चा हो रही है पहली बार सब देख रहे हैं, खाली स्वास्थ्य की बात नहीं कर रहा हूं कई योजनाओं की, हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी गवर्नमेंट ने ये काम किए, इस गवर्नमेंट का रुतबा तब अच्छा होता ये गवर्नमेंट और हमारे कामों को बंद करने के बजाय नाम बदल दो जैसा मैंने कल कहा वो जो अन्नपूर्णा किट था वो आते ही सरकार ने बंद कर दिया, मैंने कहा उसका नाम बदल दिया कोई बात नहीं बंद क्यों किया आपने अगर सरकार फोटो लगी हुई थी अशोक गहलोत की तो अशोक गहलोत की फोटो हटा दो और पंडित भजनलाल की फोटो लगा दो यही तो मैंने कहा क्या फर्क पड़ता, फोटो हट जाती भजनलाल जी की लग जाती स्कीम चलती गरीबों के लिए ये मैं उदाहरण दे रहा हूं आपको, जो सरकार इस स्तर पर जा सकती है उस सरकार से क्या उम्मीद करें प्रदेशवासी?
गहलोत ने आगे कहा- चाहे स्वास्थ्य योजना हो चाहे पेंशन का मैंने सुना बीस तीस लाख नाम काटने की योजना बना रहे हैं ये लोग सब जगह ये जो है पेमेंट कर नहीं पा रहे पूरी इनकी स्थिति इतनी खराब हो गई कि सरकार में हाहाकार मचा हुआ है हर विभाग के अंदर, कोई पेमेंट नहीं हो रहा है खाली बजट की घोषणा जो है खाली कागजों के अंदर वो है, लागू कोई हो नहीं रहे , हमारे हम ने रिकॉर्ड बनाया है हम ने जो घोषणाएं करी मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं तीन बार मुख्यमंत्री रहा हूं इस बार जो इंप्लीमेंटेशन हुआ है हमारी स्कीमों का कोई सोच नहीं सकता, सरकार पर हमला जारी रखते हुए गहलोत ने आगे कहा- बिल्डिंग बनने लग गईं बड़ी बड़ी, और तो और वो आईपीडी टॉवर बन रहा है जयपुर के अंदर, कंस्टीट्यूशन क्लब बन गया, आरआईसी बन गई, गांधी जी का म्यूजियम बन गया, ये तो मैं उदाहरण दे रहा हूं आप को, सारे ही राजस्थान भर में, हमारी फिनटेक यूनिवर्सिटी बन रही है वहां जोधपुर के अंदर, स्पोर्ट्स में कॉम्प्लेक्स बन रहा है, क्या बताएं आपको, कोटा में रिवर फ्रंट बना है पूरे देश में कहीं नहीं है ऐसा रिवर फ्रंट, पार्क बना वहां पर, ऐसा पार्क बहुत शानदार पार्क



























