महाराष्ट्र की सियासत में बीते कुछ सालों में शांति भरी लहर कभी आयी नहीं. कभी शिवसेना बनाम शिवसेना तो कभी एनसीपी बनाम एनसीपी में टकराव हमेशा बना रहा. कभी तीखी बयानबाजी तो कभी कटाक्ष हमेशा ही देखने को मिले. कई बार नेताओं ने अपनी मर्यादाओं को तोड़ते हुए ऐसे बयान भी दिए कि बाद में उन्हें खुद ही बैकफुट पर आना पड़ा. ऐसा ही कुछ शिवसेना के साथ भी हुआ है. हाल में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की चुनावी उम्मीदवार शाइना एनसी के चुनाव लड़ने को लेकर विवादित बयान दिया. जब मामला गरमाया तो उन्हें खुद ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांसद सावंत को कड़ी फटकार लगाई है.
प्रदेश के सीएम एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब जिंदा होते तो वे सावंत का मुंह तोड़ देते. किसी महिला के बारे में इतना बुरा बोलना निंदनीय है. इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है. ये लोग दावा करते हैं कि ये बालासाहेब की विचारधारा को फॉलो करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की बहनें सावंत को उनकी जगह दिखाएंगी. ये सभी बहनें अपनी बहन का अपमान करने वालों से बदला लेंगी और चुनाव में उन्हें वापस घर भेजेंगी. अगर बालासाहेब होते और कोई शिवसैनिक ऐसा करता तो वे उसका मुंह तोड़ देते.
यह भी पढ़ें: शिवसेना की मुश्किलें बढ़ी, सांसद ने कहा ‘माल’ तो महिला ने ऐसे दिया करारा जवाब
सावंत ने माफी माफी, बताया अपनी दोस्त
मामला बढ़ता देख सांसद अरविंद सावंत ने अपने बयान पर माफी मांगी है. सावंत ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया. जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है. शिवसेना यूबीटी नेता ने आगे कहा कि शाइना मेरी अच्छी दोस्त है. उन्होंने मेरे लिए काम किया है और मैं उनका सम्मान करता हूं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता. हालांकि शाइना ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया, लेकिन वे मुझे ही बदनाम कर रही हैं.
शाइना बोलीं- अब कानून अपना काम करेगा
इससे पहले शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. शाइना ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ‘महाविनाश अघाड़ी’ वाले महिलाओं का सम्मान नहीं करते. मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है. अगर आप किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं तो यह FIR है और अब कानून अपना काम करेगा. आप किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, तो क्या आपको लगता है कि महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें करारा जवाब देंगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शुक्रवार को शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के चुनाव लड़ने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा- ‘शाइना जीवनभर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गयी. हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. ओरिजिनल माल चलता है.’ इसके जवाब में शाइना ने पहले तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा – मैं महिला हूं, माल नहीं. मैं कार्रवाई करूं या नहीं, जनता आपको सबक सिखाएगी.’ उसके बाद सांसद के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की. अब मामला बढ़ा तो अरविंद सावंत को न केवल शाइना को अपना दोस्त बताना पड़ा, बल्कि सरेआम माफी भी मांगनी पड़ी है.