महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी की परेशानियां बढ़ते नजर आ रही है. उद्धव गुट के एक सांसद द्वारा एक महिला उम्मीदवार को ‘इम्पोर्टेड माल’ तब भारी पड़ गया, जब प्रत्याशी ने सांसद साहब के उपर पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज करा दी. बयान अशोभनीय है, इसमें कोई शिका शिकवा नहीं है. सांसद महोदय ने महिला उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. इस पर मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की. वाक्या मुंबादेवी विस सीट से जुड़ा है.
दरअसल, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के चुनाव लड़ने को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘शाइना जीवनभर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गयी. हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. ओरिजिनल माल चलता है.’ इसके जवाब में शाइना ने पहले तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा – मैं महिला हूं, माल नहीं. मैं कार्रवाई करूं या नहीं, जनता आपको सबक सिखाएगी.’ उसके बाद सांसद के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 150 से अधिक सीटों पर बगावत, क्या प्रमुख दलों का खेल खराब करेंगे बागी?
शाइना ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि ‘महाविनाश अघाड़ी’ महिलाओं का सम्मान नहीं करते. मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है. अगर आप किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो यह FIR है और कानून अपना काम करेगा. आप किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं, तो क्या आपको लगता है कि महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें करारा जवाब देंगी.’
ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं शाइना
शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. वे मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा. शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी थी. इससे पहले वे बीजेपी की प्रवक्ता रह चुकी हैं.