Politalks.News/Rajashan. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रदेश भाजपा को एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के निर्देश दे दिए हैं. JECC में जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, ‘2023 के चुनाव में इस निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत की सरकार (Ashok Gehlot Government) को मूल समेत उखाड़कर फेंक देना है’. अमित शाह ने न केवल गहलोत सरकार को जमकर घेरा बल्कि कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर तंज कसे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री शाह अपने भाषण में कई सियासी संकेत भी दे गए. सबसे बड़ी बात यह रही कि अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान न केवल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) का दो बार नाम ही लिया बल्कि मैडम राजे की जमकर तारीफ भी. इसके भी ऊपर मजे की बात यह की अमित शाह ने अपने संबोधन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) सहित कई दिग्गजों का नाम तक भी नहीं लिया. अमित शाह के इन संकेतों के अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
2023 में राजस्थान में भाजपा सरकार बनने का दावा
अपने संबोधन के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कि, ‘राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी‘. शाह ने कहा कि, ‘मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि राजस्थान की इस निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल (जड़) समेत उखाड़ फेंकें और यहां भाजपा की सरकार बनाएं. 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है. दो तिहाई बहुमत के साथ यहां भाजपा की सरकार बनेगी’.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी बनाने के सवाल पर बोले आजाद- राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं कह सकता
तैयारी शुरू करें, मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव- शाह
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश भाजपा के दिग्गजों के बीच जारी सियासी खींचतान पर फुल स्टॉप लगाते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यसमिति में सभी प्रदेश भाजपा नेताओं को साफ कह दिया है कि, ‘राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगा‘. शाह ने सभी को अगले चुनाव के लिए कमर कसने का संकेत देते हुए कहा कि, ‘मिशन 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव के लिए सभी एकजुट होकर तैयारियां शुरू करें‘.
‘पेट्रोल के दाम घटाओ वरना जनता राह देख रही है’
पेट्रेाल-डीजल की सबसे ज्यादा कीमत राजस्थान में होने को लेकर अमित शाह ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. शाह ने कहा कि, ‘मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के टैक्स घटाए, लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री को अपनी तिजोरी बहुत पसंद है. मैं गहलोत जी से विनती करता हूं कि पेट्रोल के दाम घटा दो, वरना जनता राह देख रही है. गहलोत गरीबों को किसी तरह की सुविधा नहीं दे रही है’.
यह भी पढ़ें: जिनके मुंह काले होते हैं वो ब्लैक पेपर जारी करते हैं- खाचरियावास, गहलोत-पायलट के बयानों पर भी दिया बड़ा बयान
अपने सम्बोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कहा कि, ‘राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराजी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को तोड़-मरोड़ दिया है. आज राजस्थान में हर व्यक्ति के ऊपर 65हजार रुपए का कर्ज है’. भरे मंच से अमित शाह द्वारा मैडम राजे की तारीफ सुनकर हॉल में बैठे वसुंधरा राजे समर्थकों के हौसले बुलन्द हो गए.
‘कोई काम करें या नहीं, राहुल कम से कम ट्वीट तो करते हैं’
इसके साथ ही केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के अघोषित अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर चुटकी ली. शाह ने कहा कि, ‘राहुल गांधी कोई काम करते हों या न करते हों, कम से कम ट्वीट तो करते ही हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि, ‘सत्तर के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जब मोदी जी आए तब भी करोड़ों घरों में बिजली नहीं थी, चूल्हा जलता नहीं था, शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. वे सुन लें कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नहीं, गरीब ही हटाने का काम किया‘.
सीएम गहलोत 3 साल केवल सरकार बचाने में लगे रहे- मैडम राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, ‘राजस्थान में गहलोत जी की सरकार अदृश्य है. कानून व्यवस्था और सरकार दोनों गायब है. 3 साल हो गए, गहलोत सरकार बचाने में लगे हैं. 2 साल निकल गए, कभी गिर रही है, कभी खड़ी हो रही है. अभी कैबिनेट रीशफल हुआ है उसमें भी यह देखा गया कि कोई इधर उधर जाने वाला तो नहीं है’.
यह भी पढ़ें: शाह की क्लास से पहले भाजपाईयों का ‘होमवर्क’, पूनियां ने राहुल गांधी को बताया ‘महान आविष्कारक’
‘2023 दूर नहीं, जनता तैयार बैठी है‘
अपनी सरकार की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम मैडम राजे ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया और कहा कि, ‘गहलोत सरकार ने बीजेपी राज की योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उनके नाम बदल दिए. अन्नपूर्णा योजना को बंद कर दिया. अन्नपूर्णा रसोई को बंद तो नहीं किया लेकिन उसका नाम इंदिरा गांधी के नांम कर दिया. नाम बदल दो वह भी कोई बात नहीं लेकिन उसमे कैसा घटिया खाना दे रहे हैं. जनता सरकार बदलने को तैयार बैठी है, 2023 दूर नहीं है‘. आपको बता दें, मैडम राजे ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और अमित शाह को भाई साहब कहकर संबोधित किया.
पूनियां को बिसराया, राजे की ‘जय-जयकार’ संयोग या संकेत
प्रदेश में हाल ही में और इससे पहले हुए उपचुनावों में बीजेपी के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बने शाह के दौरे के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अमित शाह यहां दिग्गजों को अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे. लेकिन अमित शाह ने सबको चौंकाते हुए मंच से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नाम की जय-जयकार करा दी. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान न केवल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दो बार पुकारा, बल्कि मजे की बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां एक बार भी नाम लिया ही नहीं.
अब अमित शाह द्वारा यह जानबूझकर हुआ या संयोग, लेकिन सियासी हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक पंडित इसे मैडम राजे की सियासी फतह बता रहे हैं. आपको बता दें, उपचुनाव में करारी हार के बाद हुई मैडम राजे की देवदर्शन य़ात्रा में जमकर भीड़ उमड़़ी थी, जिसको लेकर काफी सियासी चर्चाएं चल पड़ी थी और जब अमित शाह की राजस्थान यात्रा का कार्यक्रम बना तो यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शाह मैडम राजे और उनके समर्थकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए यहां आ रहे हैं. हालांकि अमित शाह ने जिस तरह से वसुंधरा राजे का नाम लिया और जमकर तारीफ की, उससे सारी आशंकाएं अब खत्म हो गईं हैं.