‘लैडी सिंघम के झन्नाटेदार थप्पड़ की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी’

आज की सोशल मीडिया की हलचल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. मध्यप्रदेश के राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन पर बीजेपी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रदर्शनकारियों से हुए विवाद के बाद प्रिया खासी सुर्खियों में आ गई. रैली में हुए हंगामे और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के साथ अभद्रता करने के मामले में धारा 353 और 354 के तहत दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन इस रैली में ​​प्रिया वर्मा ने जो दंबगई दिखाई, उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेडी सिंघम जैसे उपनामों से बुलाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों ने सोचा औरत है तो कमजोर होगी लेकिन लैडी सिंघम के झन्नाटेदार थप्पड़ की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी’.

यह भी पढ़ें: ‘परदेस में हूं, तुम कहो तो यहीं से बीजेपी जॉइन कर लूं’

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बीच लोगों को शांत कराने और एक हुडदंगी को थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. #प्रियावर्माजिंदाबाद हैशटैग से अब तक 90 हजार से ज्यादा ट्वीट और रिट्वीट हो चुके हैं. एक यूजर ने डिप्टी कलक्टर के बारे में लिखा, ‘जिद्द और हिम्मत का दूसरा नाम है प्रिया वर्मा’

इस क्रम में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है?’

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कलेक्टर साहिबा, कांग्रेस सरकार पर तो जनता का विश्वास कभी था ही नहीं, क्या आप चाहती हैं कि लोग शासन-प्रशासन पर भी भरोसा करना छोड़ दें? क्या कलेक्टरी का इतना ज्यादा नशा छा गया कि आप गली के गुंडे-बदमाशों की तरह नागरिकों को पीटने लगीं?’

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रिया वर्मा का समर्थन और शिवराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा​ कि महिला अधिकारी की बहादुरी पर हमें गर्व है.

वहीं सोशल मीडिया पर अधिकतर यूजर्स उनके जज्बे को सलाम करते दिखे. कुछ ने उन्हें आयरन लैडी का खिताब दिया तो कुछ उनके सपोर्ट में खड़े होने का दावा कर रहे हैं.

यहां कुछ यूजर्स ने उन्हें थप्पड़ मारकर दिल जीतने वाली लैडी बताया तो किसी ने कहा ‘डॉन्ट अंडरअस्टिमेट दी पावर आॅफ लैडी क्योंकि ये दूसरी छपाक है.’

एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों ने सोचा औरत है तो कमजोर होगी लेकिन लैडी सिंघम के झन्नाटेदार थप्पड़ की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी’

वहीं शिवराज सिंह को जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब एबीवीपी के गुंडों द्वारा जेएनयू, जामिया, एएमयू के छात्रों को परिसर में बेरहमी से काट दिया गया, तब साहब चुप बैठे थे. गड़बड़ी के लिए संघियों पर लाठीचार्ज होने पर आप बहुत दुखी हैं’.

उन्हें बहादुर महिला बताने और उनके काम को उम्दा बताने वाले यूजर्स की कमी नहीं है.

धारा 144 के उल्लंघन पर भी करीब 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 12 नामजद हैं. बिना परमिशन रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने थप्पड़ मारे. वहीं सोशल मीडिया पर सीएए के समर्थकों ने इसे पुलिस और डिप्टी कलक्टर की बर्बाता बताया.

Leave a Reply