पॉलिटॉक्स ब्यूरो. मध्यप्रदेश के राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन पर बीजेपी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रदर्शनकारियों से हुए विवाद के बाद प्रिया खासी सुर्खियों में आ गई. रैली में हुए हंगामे और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के साथ अभद्रता करने के मामले में धारा 353 और 354 के तहत दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन इस रैली में प्रिया वर्मा ने जो दंबगई दिखाई, उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेडी सिंघम जैसे उपनामों से बुलाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों ने सोचा औरत है तो कमजोर होगी लेकिन लैडी सिंघम के झन्नाटेदार थप्पड़ की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी’.
यह भी पढ़ें: ‘परदेस में हूं, तुम कहो तो यहीं से बीजेपी जॉइन कर लूं’
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बीच लोगों को शांत कराने और एक हुडदंगी को थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. #प्रियावर्माजिंदाबाद हैशटैग से अब तक 90 हजार से ज्यादा ट्वीट और रिट्वीट हो चुके हैं. एक यूजर ने डिप्टी कलक्टर के बारे में लिखा, ‘जिद्द और हिम्मत का दूसरा नाम है प्रिया वर्मा’
जिद्द और हिम्मत का दूसरा नाम है प्रिया वर्मा…#प्रियावर्माजिंदाबाद
— बाग़ी… (@Rebel_Mahen) January 19, 2020
इस क्रम में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है?’
कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है?
सरकार कान खोलकर सुने ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा! #CAA pic.twitter.com/PdKgrSDnW7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 19, 2020
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कलेक्टर साहिबा, कांग्रेस सरकार पर तो जनता का विश्वास कभी था ही नहीं, क्या आप चाहती हैं कि लोग शासन-प्रशासन पर भी भरोसा करना छोड़ दें? क्या कलेक्टरी का इतना ज्यादा नशा छा गया कि आप गली के गुंडे-बदमाशों की तरह नागरिकों को पीटने लगीं?’
राजगढ़ में मेरे निर्दोष नागरिक और कार्यकर्ता भारत की संसद द्वारा बनाये गए कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे, क्या यह अपराध है?
कलेक्टर साहिबा, कांग्रेस सरकार पर तो जनता का विश्वास कभी था ही नहीं, क्या आप चाहती हैं कि लोग शासन-प्रशासन पर भी भरोसा करना छोड़ दें? #CAA pic.twitter.com/wrWJe68Ior
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 19, 2020
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रिया वर्मा का समर्थन और शिवराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि महिला अधिकारी की बहादुरी पर हमें गर्व है.
मप्र के राजगढ़ में भाजपा की गुण्डा गर्दी सामने आ गयी। महिला ज़िला कलेक्टर और महिला एसडीएम अधिकारीयों को पीटा गया बाल खींचे गये। महिला अधिकारीयों की बहादुरी पर हमें गर्व है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 20, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर अधिकतर यूजर्स उनके जज्बे को सलाम करते दिखे. कुछ ने उन्हें आयरन लैडी का खिताब दिया तो कुछ उनके सपोर्ट में खड़े होने का दावा कर रहे हैं.
#प्रियावर्माजिंदाबाद
We are stand with priya verma
Proud u Priya ji pic.twitter.com/ELCPT8m9b6— Sheikh_sahab (@Sheikhs95949780) January 20, 2020
यहां कुछ यूजर्स ने उन्हें थप्पड़ मारकर दिल जीतने वाली लैडी बताया तो किसी ने कहा ‘डॉन्ट अंडरअस्टिमेट दी पावर आॅफ लैडी क्योंकि ये दूसरी छपाक है.’
Shame the Sanghi goons who misbehaved with a Rajgarh Deputy Collector Priya Verma.
More power to you iron lady💪🏻 she won the hearts today❤️#प्रियावर्माजिंदाबाद #प्रियावर्माजिंदाबाद pic.twitter.com/PehogHpZqr— Anmol Ambedkar (@anmol87657) January 20, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों ने सोचा औरत है तो कमजोर होगी लेकिन लैडी सिंघम के झन्नाटेदार थप्पड़ की गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी’
संघियों ने सोचा था कि अफ़सर है तो क्या, औरत है, दलित है, कमज़ोर होगी। बदसलूकी की। बाल खींचे। और फिर पड़े झन्नाटेदार थप्पड़, जिसकी गूँज लंबे समय तक सुनाई देगी। #प्रियावर्माजिंदाबाद pic.twitter.com/4hz7WFJqdw
— Aaर्चna…. ✍️11k💯 (@rautarchanared1) January 20, 2020
वहीं शिवराज सिंह को जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब एबीवीपी के गुंडों द्वारा जेएनयू, जामिया, एएमयू के छात्रों को परिसर में बेरहमी से काट दिया गया, तब साहब चुप बैठे थे. गड़बड़ी के लिए संघियों पर लाठीचार्ज होने पर आप बहुत दुखी हैं’.
When the students of JNU, Jamia, AMU were bitten brutally in the campus by the hooligans of ABVP, then Sahib was sitting silent. You are so sad when the Sanghis were lathicharged for the disturbance!#प्रियावर्माजिंदाबाद#NPRही_NRCहै pic.twitter.com/rmjMLrBoGR
— Manoj Kumar (@ManojKu95233601) January 19, 2020
उन्हें बहादुर महिला बताने और उनके काम को उम्दा बताने वाले यूजर्स की कमी नहीं है.
I stand with Priya Varma,
The lady singham who taught a good lesson to bigots#प्रियावर्माजिंदाबाद pic.twitter.com/lPdzSgVis0— Dr. Khalid Md. Saifullah (@DrKhalid_nveda) January 20, 2020
Don’t Underestimate Power Of Ladies
This is second chhapak..😆😉#प्रियावर्माजिंदाबाद pic.twitter.com/GorG2X1zSn— Rofl⁸_Congressi🇮🇳 (@INC4Barmer) January 20, 2020
Brave lady! She did a fantastic job#प्रियावर्माजिंदाबाद pic.twitter.com/fsFcSCOkhx
— ज़ोर से बोलो ? आज़ादी (@Hum_Zinda_hain) January 19, 2020
धारा 144 के उल्लंघन पर भी करीब 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 12 नामजद हैं. बिना परमिशन रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने थप्पड़ मारे. वहीं सोशल मीडिया पर सीएए के समर्थकों ने इसे पुलिस और डिप्टी कलक्टर की बर्बाता बताया.