लेह हिंसा: तीसरे दिन कर्फ्यू जारी, 50 से ज्यादा गिरफ्तार, वांगचुक को बनाया राजद्रोही

लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक का विदेशी फंडिंग का लाइसेंस रद्द किया, सीबीआई जांच कर रही, पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर लेह में भड़की थी हिंसा, वांगचुक ने कहा - मुझे बली का बकरा बनाया

Ladakh Violence:
Ladakh Violence:

लेह में भड़की हिंसा के बाद हालात सामान्य करने की जुगत में यहां लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र अगले 2 दिन और बंद रहेंगे. अब तक 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक पर स्थानीय पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. केंद्र सरकार ने वांगचुक के एनजीओ का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में हिंसा का कारण वांगचुक के भडकाउ बयानों को माना है. सीबीआई उनके अकाउंट की जांच कर रही है.

इससे पहले लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में 24 सितंबर को आंदोलन हुआ. इस दौरान हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई. 80 से ज्यादा आंदोलनकारी और 30 सुरक्षाकर्मी घायल हुए. इस मामले में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सिक्योरिटी एजेंसियां के साथ बैठक की. उन्होंने माना कि एक साजिश के तहत लेह में हिंसा हुई. ऐतियातन कारगिल में भी BNS की धारा 163 लागू की गई है.

मुझे बली का बकरा बनाया – वांगचुक

सोनम वांगचुक ने मामले पर कहा कि मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. लेह में हिंसा भड़काने के आरोप गलता हैं. इससे हालात सुधरेंगे नहीं, बल्कि और बिगड़ेंगे. सीबीआई जांच पर उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम एनजीओ के अकाउंट्स और रिकॉर्ड की जांच कर रही है. उनकी संस्थाएं विदेशी चंदे पर निर्भर नहीं हैं. दोनों संस्थाएं जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती हैं.

यह भी पढ़ें: सुलगा लेह..केंद्र ने वांगचुक तो बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप

वांगचुक ने ये आरोप भी लगाया कि CBI को केवल 2022 से 2024 तक के खातों की जांच करनी थी, लेकिन अब वे 2020 और 2021 के रिकॉर्ड भी देखने लगे हैं. यहां तक कि शिकायत से बाहर के स्कूलों से भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. आयकर विभाग की ओर से भी वांगचुक को नोटिस भेजा गया है. स्थानीय पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. साथ ही एक पुरानी चार साल पहले की शिकायत भी दोबारा खोली गई है, जिसमें मजदूरों को वेतन न देने का आरोप था.

कौन हैं सोनम वांगचुक

लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक प्रदेश के हित में कई मांगों को लेकर कई वर्षों से आंदोलनरत रहे हैं. वे लद्दाख के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक समूहों का दल लद्दाख अपेक्स बॉडी (एलएबी) के सदस्य भी हैं. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर वांगचुक पिछले 15 दिन से अनशन कर रहे हैं. 3 इंडियट ​फिल्म में अभिनेता आमिर खान का किरदार सोनम वांगचुक से प्रेरित बताया जाता है. उन्हें अशोक फेलोशिप फॉर सोशल आंत्रप्रेन्योरशिप, रियल हीरोज, रेमन मैग्सेसे जैसे कई ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Google search engine