पॉलिटॉक्स न्यूज. मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार दोपहर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 18 साल कांग्रेस में रहने के बाद बीजेपी में पहुंचे सिंधिया पर अब राजनीति दिग्गजों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया को पिछले 18 सालों में उन पर किए गए अहसान गिनाए, साथ ही सिंधिया केनिस कृत्य को करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात बताया. वहीं बीजेपी ने उनका पार्टी में सुस्वागत करते हुए उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं उनके परिवार के लोगों ने राजमाता को याद करते हुए सिंधिया के फैसले को गर्व करने योग्य बताया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने पर यूं आई कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने एक बयान देते हुए महाराज के मुलाकात के लिए समय न देने की बात का खंडन किया. राहुल गांधी ने कहा कि वे मेरे कॉलेज में साथ थे और केवल वे ही इकलोते व्यक्ति थे जो मेरे घर पर कभी भी आ सकते थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सिंधिया को पर निशाना साधते हुए कहा कि अवसरवादी लोग पहले ही चले जाते तो ठीक रहता। इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया 17-18 साल में…विभिन्न पदों पर रखा, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया और मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई, इनको जनता माफ़ नहीं करेगी.
The sooner opportunists leave, the better. Congress party gave so much, held various posts for 17-18 years, was made an MP, a Union Minister. Despite all this, what came out was just an opportunist, public would never forgive.
6/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 11, 2020
सिंधिया के इस्तीफे के बाद देशभर की निगाहें प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई थी. बुधवार शाम टवीट करते हुए पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पार्टी के भीतर ही मुद्दे सुलझाए जा सकते थे.
Unfortunate to see @JM_Scindia parting ways with @INCIndia. I wish things could have been resolved collaboratively within the party.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 11, 2020
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना हमारा नुकसान ओर दूसरी पार्टी का लाभ. मैं उनके पिता को अच्छी तरह से जानता था, जिन्होंने मुझे नदबई विधानसभा से अपना पहला कांग्रेस का टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके नए प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि सिंधिया पूरी निष्ठा और प्रेम के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे.
It is sad to see @JM_Scindia Ji move on from the congress party. Our loss, will be another party’s gain. I knew his father well, who was instrumental in getting me my first congress ticket from #Nadbai Vidhan Sabha. I wish Scindia Jr. Sahib the very best for his new endeavour 1/2
— Vishvendra Singh (@vishvendrabtp) March 11, 2020
वहीं कांग्रेस के मप्र से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने उन्हें राज्यसभा की सीट ऑफर की थी, हम इससे ज्यादा भी कुछ करने वाले थे. उन्हें इस बात का जनता के सामने खंडन करने दो. ज्योतिरादित्य कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.
जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने की पूरी कहानी, कैसे अनदेखी करना भारी पड़ा कांग्रेस को
कांग्रेस की मप्र इकाई ने ट्रस्ट तोड़ने वाली एक पोस्ट शेयर करते हुए सिंधिया के 18 साल के राजनीतिक करियर में उन्हें दिए गए पदों की जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया कि सिंधिया को 17 साल सांसद बनाने के साथ दो बाद केंद्रीय मंत्री भी बनाया. उनके हिसाब से 50 टिकट बांटे गए और उनकी पसंद के 9 विधायकों को मंत्री पद भी दिया गया. इसके बाद भी वे अमित शाह और पीएम मोदी की शरण में चले गए.
सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने :
– 17 साल सांसद बनाया
– 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया
– मुख्य सचेतक बनाया
– राष्ट्रीय महासचिव बनाया
– यूपी का प्रभारी बनाया
– कार्यसमिति सदस्य बनाया
– चुनाव अभियान प्रमुख बनाया
– 50+ टिकट, 9 मंत्री दियेफिर भी मोदी-शाह की शरण में ? pic.twitter.com/bABGfFuYc5
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा, ‘मुझे खराब लगा कि वे पार्टी छोड़कर चले गए. 3 दिन पहले मेरी उनसे बातचीत हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि पार्टी छोड़ने की जरूरत नहीं है. वे युवा हैं और अच्छे वक्ता हैं. पार्टी का निर्माण एक विचारधारा पर हुआ है, सबको लगता है कि यह विचारधारा लोगों को मजबूत बनाएगी.’
वहीं कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी भी सिंधिया के बीजेपी जाने से खासे नाराज हैं. उन्होंने सिंधिया को रंग बदलने में गिरगिट का बाप तक बताने में संकोच नहीं है. एक टवीट में पटवारी ने कहा कि सिंधिया भाजपा की गोद में बैठकर भष्ट्राचार की बात कर रहे हैं.
सिंधिया जी, भाजपा की गोद में बैठकर आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे है..।
अरे महाराज, ग्वालियर और शिवपुरी में यह कारनामे आपको भूमाफिया सिद्ध कर रहे है, यह हम नहीं आपकी भाजपा के नेता बोल रहे है..। pic.twitter.com/w7aCetTEf0
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 11, 2020
वहीं सिंधिया को बीजेपी जाने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं को “गुलामी” से मुक्त होने पर बधाई शुभकामनाएं…
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भाजपा में जाने पर बधाई शुभकामनाएं..।
एवं ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं को "गुलामी" से मुक्त होने पर बधाई शुभकामनाएं..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 11, 2020
मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने महाराज को चौकीदार भी बताया. साथ ही कहा ‘कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं’.
महाराज बने चौकीदार:
कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं।
वैसे ! शोर तो था कि मोदी जी और अमित शाह सदस्यता दिलायेंगे, पर नसीब में आये नड्डा और बीडी शर्मा।
—मतलब पहले ही दिन अपमान का घूँट..?
आगे-आगे देखते जाईये। pic.twitter.com/6kIkUQGrqw
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
वहीं एक कांग्रेस नेता ने सिंधिया के पिछले टवीट को शेयर करते हुए लिखा, सिंधिया पहले दिन से ही भाजपा की भाषा और झूठ बोलने लगे. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि किसानों को कर्जमाफी नहीं मिली जबकि वे खुद कुछ दिन पहले किसानों को कर्जमाफी के कागज बांट रहे हैं.
वहीं सिंधिया का बीजेपी में स्वागत करते हुए ये बोले राजनीति के दिग्गज
केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे यकीन है कि पार्टी में उनका शामिल होना मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के बीजेपी के संकल्प को और मजबूत करेगा’.
Met Shri @JM_Scindia ji.
I am sure his induction into the party will further strengthen BJP’s resolve to serve the people of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/jrxAAWrjyl
— Amit Shah (@AmitShah) March 12, 2020
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती. ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.
आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।@JM_Scindia@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2020
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कांग्रेस की नीतियों एवं अकर्मण्यता से परेशान होकर, बीजेपी व नरेंद्र मोदी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने निर्णय लिया आपका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.
कांग्रेस की नीतियों एवं अकर्मण्यता से परेशान होकर, @BJP4India व @narendramodi जी रीति-नीति से प्रभावित होकर 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का @JM_Scindia जी ने निर्णय लिया आपका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#JyotiradityaMScindia pic.twitter.com/7ICEvL8s9j
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 11, 2020
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अखंड भारत के विचारों की विविधता का एकीकरण है भारतीय जनता पार्टी. आज “वसुधैव कुटुंबकम्” की विचार श्रृंखला में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आबद्ध हुए हैं.
अखंड भारत के विचारों की विविधता का एकीकरण है भारतीय जनता पार्टी। आज "वसुधैव कुटुंबकम्" की विचार श्रृंखला में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आबद्ध हुए हैं।
स्वागत …. अभिनन्दन
"सुदृढ़ भाजपा – सशक्त राष्ट्र" pic.twitter.com/VMpTSWKzpi
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) March 11, 2020
बीकानेर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि युवा, ऊर्जावान एवं अनुभवी राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी परिवार में शामिल होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
युवा, ऊर्जावान एवं अनुभवी राजनेता श्री @JM_Scindia जी को @BJP4India परिवार में शामिल होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/kpv4ZjtaOE
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) March 11, 2020
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई एवं स्वागत. आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं.
श्री @JM_Scindia जी को @BJP4India की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई एवं स्वागत। आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ykd2u0UQF7
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) March 11, 2020
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा सुस्वागतम्! युवा, ऊर्जावान एवं अनुभवी राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के विशाल परिवार में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. विश्वस्त हूं, आपके नेतृत्व कौशल एवं राजनीतिक अनुभव से भाजपा परिवार अधिक सुदृढ़ होगा तथा संगठन को मजबूती मिलेगी.
सुस्वागतम्!
युवा, ऊर्जावान एवं अनुभवी राजनेता श्री @JM_Scindia जी को @BJP4India के विशाल परिवार में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। विश्वस्त हूं, आपके नेतृत्व कौशल एवं राजनीतिक अनुभव से भाजपा परिवार अधिक सुदृढ़ होगा तथा संगठन को मजबूती मिलेगी। #JyotiradityaMScindia pic.twitter.com/d4mmI0cgTo
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 11, 2020