पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना वायरस से बचने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को अभी तक हफ्ताभर ही हुआ है लेकिन लोगों में अभी से बाहर निकलने की उत्सुकता है. अब तो सभी यही अरमान मन में सजाए बैठे हैं कि कब ये लॉकडाउन पूरा हो और कब वे बाहर की चाट खाने निकल सकें. अमूमन हर घर की यही कहानी है. हो भी क्यूं न, टीवी देखकर, किताबें पढ़कर हर कोई बोर हो चुका है. यहां तक की मोबाइल पर 18 घंटे तक अंगुलियां घुमाने वालों को भी अब अपना फोन किसी भूत जैसा लगने लगा होगा. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो कोई बात नहीं, सेलिब्रिटीज से जान लीजिए कि वे लॉकडाउन में अपना टाइम कैसे पास करते हैं. कोई गेम खेलकर तो कोई टिकटॉक वीडियो बनाकर अपना टाइम बखूबी पास कर रहा है. आइए देखते हैं…
‘कोरोना की लड़ाई में ‘सिंह इज किंग’ बने अक्षय कुमार’
सबसे पहले बात करते हैं रितेश देशमुख की वो लॉकडाउन के दौरान घर पर क्या कर रहे हैं. रितेश इन दिनों टिकटॉक वीडियो शेयर करते हुए न केवल टाइम पास कर रहे हैं, बल्कि लोगों को अपने कॉमिक स्टाइल में कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दे रहे है.
बात करें फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तो वे लॉकडाउन के दौरान अपने घर के काम करते हुए टाइम पास कर रही हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे अपने गार्डन की सफाई खुद करते दिख रही हैं.
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय कैलिफोर्निया में हैं लेकिन वहां फनी वीडियो बनाकर अपने फैंस को एंटरटेन कर रही है. उन्होंने वहां अपने घर से ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वहीं दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मजाकिया टिकटॉक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे खुद को बेबी कहती नजर आ रही हैं. दिशा कहती हैं- लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं बेबी को कब जन्म दूंगी. भला मैं क्यों बेबी को जन्म दूंगी, मैं खुद ही बेबी हूं. उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और उस पर काफी मजाकिया कमेंट भी आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B-YzN0_AIH7/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे हूला हूप दिखाती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे पूरे आत्मविश्वास में हैं और कहीं भी संतुलन खोती नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- नहीं, मुझे नहीं लगता है कि मैं निराली हूं. अच्छा चलती हूं.
https://www.instagram.com/p/B-UvFmoBxyN/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं एक्टर वरूण धवन इंस्टाग्राम पर एनर्जी एम्लिफायर वाला गेम खेलते हुए वीडियो शेयर कर रहे है. टाइम पास करने का ये सबसे अच्छा तरीका है. खेल का खेल और मजा का मजा.