योगी आदित्यनाथ को खड़गे ने कहा ‘आतंकी’! ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ पर तेज हुई जंग

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी में चल रही जुबानी तकरार, झारखंड के छतरपुर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी-मोदी पर साधा तीखा निशाना

yogi vs kharge
yogi vs kharge

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ नारे पर जुबानी जंग तेज हो चली है. अपने चुनावी दौरों में योगी अभी भी अपने इस नारे पर कायम हैं. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर योगी और पीएम मोदी दोनों पर निशाना साधा है. यहां तक कि इशारों इशारों में योगी को ‘आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया. झारखंड के छतरपुर (पलामू) की रैली में खड़गे ने कहा, ‘वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. ये बोलना साधु का काम नहीं है. ये कोई आतंकी बोल सकता है, आप नहीं बोल सकते.’ आगे उन्होंने कहा कि कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता. हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है.

खड़गे इन दिनों झारखंड में चुनावी कैंपेन का नेतृत्व कर रहे हैं. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मोदी जी कहते हैं भगवान ने हमको आपकी सेवा के लिए भेजा है. ये कभी नहीं कहते कि हम मां-बाप के पेट से पैदा हुए हैं. इस पर संत तुकाराम बोलते हैं, ‘नवसे कन्या पुत्र होती तो का करणे लागे पती’ यानी दुहाई मांगने से ही अगर बच्चे पैदा होते हैं तो शादी करने से क्या फायदा है.’

तय करें कि कौनसा नारा चलेगा

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ दोनों पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने कहा कि वह (पीएम मोदी) कह रहे हैं ‘एक है तो सुरक्षित है’. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कह रहे हैं. उन्हें तय करने दें कि कौन सा नारा चलेगा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हमने देश को सुरक्षित रखा है. अब लोगों ने कहा है कि देश को तोड़ने के लिए आते हैं और इसीलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर वे कांग्रेस की तरह सभी को साथ लेकर काम करते तो ऐसी बातें नहीं होतीं. उनका इरादा एकता को खत्म करने और अपना प्रभुत्व दिखाने का है.

यह भी पढ़ें: क्या देश के पीएम को जुबानी टक्कर दे रहे हैं 34 साल के आदित्य ठाकरे?

इससे पहले उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा और बड़कागांव की सभाओं में सीएम योगी ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा दोहराया था. उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए.

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे से घबराई कांग्रेस

इधर, मल्लिकार्जुन खड़गे के योगी आदित्यनाथ को इशारों में ‘आतंकी’ कहने के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जाति-जाति की रट लगा रही कांग्रेस अब ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे से घबरा गई है. उन्होंने कहा कि आतंकियों के लिए हमदर्दी रखने वाली कांग्रेस हिंदू संत को आतंकी कह कर मजहबी तुष्टिकरण कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान कांग्रेस पर बहुत भारी पड़ेगा.

Google search engine